841 तदर्थ/औपबंधिक नियोक्ताधारी की मौलिक नियुक्ति रद्द करने संबंधी मामले की सुनवाई 14 दिसंबर को कोर्ट नंबर 29 में

शुभ संध्या मित्रों , 841 तदर्थ/औपबंधिक नियोक्ताधारी की मौलिक नियुक्ति रद्द करने संबंधी मामले की सुनवाई 14 दिसंबर को कोर्ट नंबर 29 में सीरियल नंबर 1 पर होगी। पहली स्पेशल अपील सुदेश पाल जिन्होंने जस्टिस बघेल साहब के judgment को चैलेंज किया है

जिसमें बघेल साहब ने 841 को 66655 का हिस्सा बताया है। दूसरी अपील जो कि ऋषि श्रीवास्तव बनाम स्टेट ऑफ उत्तर प्रदेश जिसमें मौलिक नियुक्ति को चैलेंज किया गया है। पूर्व की सुनवाई में विपक्ष 841 के अधिवक्ता की तरफ से बीमारी की एप्लीकेशन लगाकर मुकदमे को बढ़वाया गया था और नियोक्ताधारी द्वारा तारीख कटवाकर february 2018 करवाई गई थी। मेरे प्रयासों द्वारा मुकदमे को फिर दिसंबर 2017 में लगवाकर फाइनल बहस करवाने के लिए तैयार हूँ और मेरा मुकदमा बस आर्डर के लिए लगा हुआ है। अब देखना यह रोमांचक होगा कि इस बार नियोक्ताधारी द्वारा कौन सा खेल खेला जाता है। मैं पूरी तैयारी से कोर्ट में मौजूद रहूंगा। स्क्रीन शॉट में पूर्व का आर्डर एवं 14 दिसंबर को लिस्ट हुए मुकदमे की तारीख की लिस्ट प्रस्तुत कर रहा हूँ।
धन्यवाद
आपका शुभेछु
ऋषि श्रीवास्तव
8423973158

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines