Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

टीईटी व बीएलएड के फर्जी अंकपत्र से नौकरी हथियाने वाले आठ शिक्षक हुए बर्खास्त, सत्यापन में खुली पोल

गोंडा : बेसिक शिक्षा विभाग की शिक्षक भर्ती में फर्जी अंकपत्र लगाकर नौकरी हथियाने वाले आठ शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी गयी। सत्यापन में इनके टीईटी व बीएलएड के अंकपत्र फर्जी मिले थे, जिसके बाद बीएसए ने कार्रवाई की है। खंड शिक्षा अधिकारियों को संबंधित शिक्षकों पर रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं।

बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडेय ने बताया कि शिक्षा क्षेत्र झंझरी के प्राथमिक विद्यालय ताजपुर में तैनात शिक्षक चित्रवीर सिंह, गंगापुर की शिक्षिका रूपारानी का टीईटी का अंकपत्र फर्जी मिला था। परसपुर के प्राइमरी चंगेरी के श्रीधर, पंड़रीकृपाल की इमिलिया रूपी की सीमा यादव, भीटी पटखैली की रितू यादव, कटराबाजार के पूरे डफाली की उमा पटेल, पूरे बदल के रामविलास व बभनजोत के तरैनीखास में तैनात रहे शिक्षक चंद्रवीर सिंह की टीईटी व बीएलएड के अंकपत्र फर्जी मिले थे।

संबंधित विश्वविद्यालय को अंकपत्र भेजने पर खुलासा: नियुक्ति के बाद इनके शैक्षिक अभिलेखों के सत्यापन के लिए संबंधित विश्वविद्यालय को अंकपत्र भेजे गए, जिसमें इनके पढ़ाई न करने की बात सामने आई। इसके बाद इन्हें निलंबित करते हुए जवाब-तलब किया लेकिन शिक्षक पक्ष रखने नहीं आए। दो बार अनुस्मारक पत्र भेजने पर जवाब न देने पर बर्खास्तगी की कार्रवाई की गयी।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts