विशेष सचिव देव प्रताप सिंह ने उन्हें अग्रिम
आदेशों तक यह प्रभार संभालने का निर्देश दिया है। ज्ञात हो कि विनय कुमार पांडेय के सेवामुक्त होने के बाद शासन ने पहले अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक के पद पर मंजू शर्मा को और अब एडी बेसिक शिक्षा का दायित्व कीर्ति को सौंपा है। इसके लिए दोनों को अतिरिक्त वेतन या फिर भत्ता नहीं मिलेगा।
sponsored links:
No comments :
Post a Comment