Random Posts

शिक्षामित्रों के मसले पर हाई कोर्ट में हुई सुनवाई के मुख्य अंश

हाई कोर्ट में हुई, सुनवाई के मुख्य अंश
*📌अधिवक्ता डॉ एल पी मिश्रा जी ने माननीय जज को अवगत कराया कि महोदय यह मामला 172000 या 137000 से भिन्न है तथा 124000 संबंधित लीगल प्रूफ जज महोदय के पास उपलब्ध कराएं तब माननीय जज
रितुराज अवस्थी जी ने सरकारी वकील को इस बात पर काउंटर लगाने के लिए 7 दिन का समय दिया सरकारी वकील बार-बार माननीय कोर्ट से गुहार करते रहे कि हमें 15 दिन का वक्त दिया जाए मामला अति संवेदनशील होने के कारण जज महोदय ने सरकारी वकील की सारी दलीलें खारिज कर दी और सख्त लहजे में 1 हफ्ते का समय प्रदान किया पुनः सरकारी वकील साहब ने कोर्ट को गुमराह करने की कोशिश की कि इसी तरह का एक मुकदमा माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद खंडपीठ में लंबित है जज साहब ने इस दलील को भी नकारते हुए कहा कि  सारी बातें छोड़िए फिलहाल आप 1 सप्ताह के भीतर अपना जवाब दीजिए कि आपको आपत्ति क्या है*
       *धन्यबाद*

*124सिद्धार्थ नगर टीम*
*व अन्य जनपद के सक्रिय साथी*
sponsored links:

No comments :

Post a Comment

Big Breaking

Breaking News This week