मतलब हठधर्मिता और बेशर्माई का आलम तो देखिए जनाब जो सरकार अपने विरुद्ध किसी भी निर्णय के पालन के लिए महीनों सालों न्याय विभाग की राय लेने में लगाया देती हैं उसी सरकार ने एक झटके में स्पेशल अपील भी दाख़िल कर दी | 🤬🤬
Bla bla bla 🤗🤗
भर्ती विशेष में ये ही है जो बहुत दिनों पहले बताया कि जब अधिकारियों ने बाबा के इशारे पर पंद्रह जून तक गड्ढे नहीं भरे और दूसरी पंद्रह जून आने को है तो सोचिए अभी कितने पेंच शेष हैं इस भर्ती में और मुझे तो टीईटी का (अगर कोई ढंग से लड़ जाए जिसका हित प्रभावित हो रहा हो तो) भविष्य ही चौपट दिख रहा है | 😂😂
उसके अलावा चयन करने के मानकों में बार-बार हो रहे बदलाव पता न चाहते क्या हैं ? 🙏🏻🙏🏻👎🏻👎🏻
ऐसे भर्ती होती हैं क्या ?
ये भर्तियाँ लोकसभा वाले चुनावों में जाएँगी जहाँ आपकी मजबूरी होगी इन्हें वोट करने की और ये विज्ञापन दिखाकर कहेंगे भर्तियाँ आ चुकी हैं बस आपकी दरकार है हमें सशक्त कीजिए हम आपके अन्नदाता बनेंगे बाक़ी आपके परिवार माता पिता जिन्होंने आपको इस क़ाबिल बनाया है वे भी इनके चंगुल में फँसेंगे | 🤭🤭
बहरहाल जब तक अधिकारी नहीं चाहेंगे तब तक एक पत्ता नहीं हिलेगा चाहे कमल का फूल कितना ही चाह ले | 😠😠
इस भर्ती के aspirants सीधा संख्याबल के साथ गंगा पुत्र एवं भारत के प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखकर अधिकारियों की स्थिति साफ़ कीजिए तभी वे महाराज जी से सम्पर्क साधेंगे क्यूँकि हिंदुस्तान में इंसान की ज़िंदगी से ज़्यादा महंगा और मुश्किल है न्याय पाना या हक़ लेना | जब इंसान के जीवन का सर्कस अंतिम चरण में हो तभी उसका असली वक़्त होता है करतब दिखाने का जैसा कि मेरे द्वारा शिक्षामित्र केस में किया गया था | 😎😎
बीएड वालों को कहना चाहूँगा स्पष्ट करवा लीजिए पहले कि कौन क्या है क्यूँकि महाराज जी शायद शिक्षक भर्ती जानते हैं बस आपके लिए कौन सी है ये बताना आवश्यक है कभी lt ग्रेड या अन्य आपके लिए और प्राथमिक की Btc और sm के लिए लेकिन समय नष्ट न कीजिए बस ऐसों के चक्कर में जो आजतक निर्णय समझ नहीं पाए हैं | 🤗🤗
लोकसेवा आयोग वाले और पुलिस भर्ती वाले भी 2019 के बाद तक ही मानकर चलें क्यूँकि ये तो अभी केवल आपको न्याय दिलाने के लिए पुरानी सरकार के कार्यों की समीक्षा एवं फ़ज़ीहत करेंगे ख़ैर इनकी ग़लती भी न है ये ही तो होता आया है आजतक मतलब सोच उनकी भी ऐसी ही थी जो विपक्ष में है और इनकी भी ऐसी ही है तो प्रश्न है कहाँ बदल गया भारत ? 🤬🤬
तैयारियाँ करते रहिए फ़ॉर्म भरते रहिए ये ही है युवा के हिस्से में उत्तरप्रदेश की ज़मीन पर और हाँ जय श्री राम जपना न भूलें 🚩🚩🚩🚩🚩 |
हर हर महादेव 🚩🚩🚩🚩🚩
#राणा 😎😎😎😎😎
0 Comments