Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

441 शिक्षक-शिक्षिकाओं का हुआ समायोजन

मैनपुरी। परिषदीय स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था के सुधार के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने शिक्षकों का जनपद के अंदर समायोजन किया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर गठित टीम ने 441 शिक्षकों के समायोजन की सूची जारी कर दी।
समायोजित विद्यालयों पर तत्काल शिक्षकों को कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।
शासन के निर्देश के बाद परिषदीय स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए विभाग ने निर्देश जारी किए थे। जिसके तहत जनपद के अंदर समायोजन के निर्देश दिए गए थे। जनपद में सरप्लस शिक्षकों का समायोजन किया गया। परिषदीय प्राथमिक स्कूलों के 154 तथा उच्च प्राथमिक स्कूलों के 165 कुल 319 शिक्षकों के समायोजन की सूची बुधवार की देर शाम जारी कर दी गई।

वहीं, समायोजन से पूर्व पारस्परिक स्थानांतरण के लिए भी शिक्षकों से आवेदन मांगे गए थे। जिसमें 122 शिक्षक-शिक्षिकाओं को जनपद के अंदर पारस्परिक स्थानांतरण किया गया। समायोजित शिक्षक-शिक्षिकाओं को निर्देश दिए गए हैं कि वे समायोजित विद्यालय पर कार्यभार ग्रहण कर अपनी रिपोर्ट संबंधति खंड शिक्षाधिकारियों के माध्यम से उनके कार्यालय को उपलब्ध कराएं।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates