- 68500 सहायक अध्यापकों की लिखित परीक्षा में सामान्य व ओबीसी का पेंच बरकरार
- TGT-PGT चयन बोर्ड के खिलाफ आंदोलन की तैयारी, टीजीटी-पीजीटी की लिखित परीक्षा एकाएक स्थगित करने से अभ्यर्थियों में आया उबाल
- शिक्षक भर्ती: टीईटी में बढ़े और भर्ती में घटेंगे सफल अभ्यर्थी, अब कोर्ट के हस्तक्षेप से भर्ती परीक्षा के उत्तीर्ण प्रतिशत अंक बढ़े
- शासन के निर्देश के अनुसार शिक्षामित्रों की तैनाती के लिए बीएसए से मिले शिक्षामित्र
- सिपाही भर्ती परीक्षा: गलत पर्चा बांटने पर सात नामजद, 18 जून को जिले के कई केंद्रों पर आयोजित की गई थी परीक्षा
- समन्वय के अभाव से जूझती शिक्षा: शिक्षा विभाग से जुड़े चार-पांच मंत्रियों का होना आश्चर्जनक नहीं। केंद्र में भी अब स्कूली और उच्च शिक्षा को दो विभागों में बाँटा गया
कार्य बहिष्कार और सचिवालय कूच करेंगे शिक्षामित्र
डीएलएड प्रशिक्षण पूरा कर चुके करीब 900 शिक्षामित्रों को नियुक्ति देने की मांग को लेकर बीते चार दिनों से शिक्षा निदेशालय में आमरण अनशन कर रहे शिक्षामित्र क्रांतिकारी महासंघ ने कार्य बहिष्कार और सचिवालय कूच की चेतावनी दी है। शिक्षामित्रों ने कहा कि 12 को कार्य बहिष्कार के बाद 13 अगस्त को प्रदेशभर के शिक्षा मित्र सचिवालय कूच करेंगे।
शिक्षा निदेशालय में महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष पूर्ण सिंह राणा का आमरण अनशन बृहस्पतिवार को चौथे दिन भी जारी रहा। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि सरकार डीएलएड प्रशिक्षण पूरा कर चुके करीब 900 शिक्षामित्रों के साथ भेदभाव कर रही है। उनसे पहले प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक के रूप में नियुक्ति दी जा चुकी है। जबकि, उन्हें 2017 में प्रशिक्षण पूरा करने के बावजूद आज तक नियुक्ति नहीं दी गई है। इसके विरोध में वे काफी समय से आंदोलन कर रहे हैं। सरकार उन्हें लगातार नियुक्ति का आश्वासन दे रही है, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि अब शिक्षकों ने उग्र आंदोलन छेड़ने का फैसला किया है। धरना, प्रदर्शन करने वालों में महावीर सिंह, मोहन सिंह, फकीर सिंह रावत, नरेश चंद, जसवंती, प्रियंका, चित्रा राणा, चंदा थापा समेत अन्य शिक्षक शामिल रहे।
0 Comments