शिक्षक रहे छुट्टी पर शिक्षा मित्र, अनुदेशकों ने संभाली कमान

 जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर : पुरानी पेंशन बहाली के लिए अधिकांश शिक्षक छुट्टी पर रहे। उनकी अनुपस्थिति में शिक्षा मित्र व अनुदेशकों ने शिक्षण कार्य की कमान संभाली। 2005 से पूर्व के तमाम शिक्षकों तथा खंड शिक्षा अधिकारियों ने भी समर्थन दिया।
जनपद के 2292 प्राथमिक तथा 897 पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत करीब साढ़े हजार शिक्षकों में अधिकांश छुट्टी पर रहे। तमाम शिक्षक स्कूल में हाजिरी के बाद आंदोलन में प्रतिभागिता का ब्योरा दर्ज कर प्रदर्शन में शामिल हुए। शिक्षण कार्य की बागडोर शिक्षा मित्रों व अनुदेशकों ने संभाली।

विविधता में दिखी एकता

विभाग व संगठन भी अलग। बैनर, टोपी भी भिन्न। लेकिन मांग एक.. पुरानी पेंशन बहाली। एकता का यह उछ्वुत नजारा आजादी आंदोलन सरीखा ही रहा। एक सूत्रीय मांग को लेकर झंडा, बैनर, पोस्टर व पट्टिकाओं के साथ जब कर्मचारी सड़कों पर उतरे, उससे अनेकता में एकता, विविधता में समता का ²श्य प्रति¨बबित हो गया।