Advertisement

UPTET प्रवेश पत्र डाउनलोड के समय वेबसाइट गड़बड़ाई तो बढ़ जाएगी मुश्किल

टीईटी के ऑनलाइन आवेदन में इस बार वेबसाइट ने अफसर व अभ्यर्थियों को खूब परेशान किया। इसके लिए शासन को तारीख तक बढ़ानी पड़ी।
अब इतने ही अभ्यर्थी वेबसाइट से ही प्रवेशपत्र डाउनलोड करेंगे ऐसे में यदि फिर वेबसाइट गड़बड़ हुई तो परीक्षा समय पर कराना मुश्किल होगा। केंद्र तय होने में देरी से प्रवेश पत्र देर से जारी होंगे, फिर सभी अभ्यर्थी एक साथ उसे डाउनलोड करने को लेकर जूङोंगे। इससे पार पाना विभाग के लिए बड़ी चुनौती है।


UPTET news