Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

आप सब अवश्य अपना स्थान ढूढे कि सरकार 69000 शिक्षक भर्ती में हमारा स्थान कहाँ है..........

69000 शिक्षक भर्ती की राह देख रहे सभी भाई - बहनों को सादर प्रणाम
एक बार अपना अमूल्य समय देकर पढ़े और सुझाव दें
नीचे लिखी गई बातो को सभी बेरोजगार साथियों तक पहुचाना आप का फर्ज है मुझे विश्वास है कि आप सब इसे जरूर सेयर करेंगे

10दिसम्बर2018 दोपहर 3:00 बजे सलोरी दुर्गा पूजा पार्क में बैठक होनी है आप सब अवश्य पहुचे जिससे अपने हक और अधिकार को पाने के लिए मजबूत रणनीति तैयार कर संघर्ष को शिखर तक ले जाने में आसानी हो और हम सब सफल हो।
प्रिय साथियों
जैसा की आप सब जानते है कि प्राथमिक 69000 शिक्षक भर्ती को सरकार की गलत नीतियों की वजह से या फिर एक तबके को लाभ पहुचा कर चुनावी पहल की जा रही है जिससे हमारा आप का सिर्फ शोषण किया जा रहा है और सरकारी खजाने को भरा जा रहा है आप सभी के अथक प्रयासों से परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय एलन गंज से लेकर जिलाधिकारी कार्यालय तक आन्दोलन को जारी रखने के बाद प्रशासन ने मुख्यमंत्री से वार्ता कराने का आश्वासन दिया और आन्दोलन स्थगित कर दिया गया मुख्यमंत्री का आगमन भी प्रयाग राज में हुआ लेकिन ब्यस्तता के कारण प्रशासन मिला न सका चार जाबाज साथियों सहित अनिल सिंह व निरमोही सर के द्वारा मुख्यमंत्री जी तक ज्ञापन प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी द्वारा सर्किट हाउस में बेजवा दिया गया लेकिन वार्ता नहीं हो सकी जिसकी वजह से हमे विश्वास नहीं हो रहा कि मुख्यमंत्री जी को इतना समय है कि पत्र पर विचार करें और करेगें भी कैसे क्योंकि आए दिन शिक्षा मित्रों से मुलाक़ात की सूचना प्रकाशित होती ही रहती है होना भी चाहिए क्योंकि वे संगठित है यही कारण है कि सारी की सारी सीट उनके खाते में जा रही है प्राप्त सूचना के आधार पर अब तक लगभग कुल पास शिक्षा मित्रों की संख्या 31304 +22000के पार है अकेडमिक आधार होने तथा कटाफ लागू न करने से 53304 सीटे उनके लिए है 6839शिक्षामित्रों का चयन पूर्व की भर्ती में हुआ था CBI जाँच की वजह से ये लोग भी इसी भर्ती में सामिल हो रहे है जिस नौकरी साफ सुथरी मिल सके क्योंकि पुरानी भर्ती का क्या होगा अतः कुल मिला कर बेरोजगारो को नौकरी नहीं मिलने वाली है सारी जानकारी आप सब के पास है सभी साथियों से आग्रह है कि एकजुटता बनाकर रखे जीत हमारी होकर ही रहेगी क्योंकि अकडमिक हटाना व 55 - 60 कटाप लगाने के लिए हमें हर स्तर पर हम सब को लड़ना है तो ही सम्भव है कोर्ट की लडाई व सड़क की लड़ाई को लगातार जारी रखना है आप सब बताए क्या किया जाय कि हम सब कामयाब हो शिक्षा मित्रों को सरकार 35000₹ मान देय देकर भी रख सकती थी लेकिन शिक्षा मित्रों को समाजवादी पार्टी ने समायोजित करने का वादा किया है ऐसी दशा में सूबे की भाजपा सरकार वोट हथियाने को लेकर हम बेरोजगारो के पीठ पर छूरा मारने पर उतारू है जिसे आप सब भलीभांति समझ रहे है ऐसे में हमे आप को एकत्रित व एक जुट होकर आन्दोलन का आगाज़ करने की आवश्यकता है वरना सरकार आपस में लड़ते रहने का मौका ढूढ रखी है हमे ऐतराज नहीं है कि शिक्षा मित्रों को सरकार नौकरी दे रही है कष्ट इस बात का है कि सब का साथ सब का विकास चाहने वाली सरकार प्रदेश के सभी खाली पदो पर भर्ती क्यों नहीं निकाल रही जबकी कई लाख पद खाली है सरकार हमारे साथ कम्पटीशन न कराए तो बेहतर होगा और बीएड व बीटीसी को बाहर करने की फिराक में लगी सरकार की मनसा पूरी होने नहीं देना है आप सब अवश्य अपना स्थान ढूढे कि सरकार 69000 शिक्षक भर्ती में हमारा स्थान कहाँ है
अतः आप सब अपने हक और अधिकार के लिए आज सलोरी दुर्गा पूजा पार्क में दोपहर के 3:00 बजे अवश्य पहुचे आप सभी से विचार विमर्श कर उचित निर्णय लिया जाएगा शेष बाते मिलने पर होगी ।।
भवदीय
अनिल सिंह अध्यक्ष युवा मंच उत्तर प्रदेश

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts