69000 सहायक अध्यापक भर्ती के लिए यह होगा मेरिट निर्धारण का तरीका, जानिए आपकी कितनी होगी मेरिट

माना कि बीएड डिग्रीधारी अभ्यर्थी के 10वीं, 12वीं व स्नातक में 60-60 प्रतिशत, बीएड में 70 प्रतिशत और शिक्षक भर्ती परीक्षा में 60 प्रतिशत (90 नंबर) हैं। बीटीसी प्रशिक्षुओं के 10वीं, 12वीं व स्नातक में 70-70 फीसदी, बीटीसी में 80 फीसदी व शिक्षक भर्ती परीक्षा में 60 प्रतिशत (90 नंबर) हैं।
जबकि शिक्षामित्रों के 10वीं, 12वीं व स्नातक में 60-60 प्रतिशत, दूरस्थ बीटीसी में 80 प्रतिशत जबकि शिक्षक भर्ती परीक्षा में बीएड व बीटीसी प्रशिक्षुओं की तुलना में आधे नंबर 45 भी मिलते हैं। तो ऐसे में वर्तमान नियम के अनुसार शिक्षामित्र की नौकरी पक्की है।

बीएड की मेरिट: 
हाईस्कूल से बीएड तक मिले अंकों के प्रतिशत का 10 प्रतिशत 6+6+6+7=25, शिक्षक भर्ती परीक्षा में मिले अंक 90 का 60 प्रतिशत=36, कुल अंक 25+36=61

बीटीसी की मेरिट: 
हाईस्कूल से बीटीसी तक मिले अंकों के प्रतिशत का 10 प्रतिशत 7+7+7+8=29, शिक्षक भर्ती परीक्षा में मिले अंक 90 का 60 प्रतिशत=36, कुल अंक 29+36=65



शिक्षामित्र की मेरिट: 

हाईस्कूल से दूरस्थ बीटीसी तक मिले अंकों के प्रतिशत का 10 प्रतिशत 6+6+6+8=26, शिक्षक भर्ती परीक्षा में मिले अंक 45 का 60 प्रतिशत=18, और अधिक भारांक 25 कुल अंक 26+18+25=69