Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

UP Assistant Teacher Answer Key : कल जारी होगी यूपी असिस्टेंट शिक्षक संशोधित आंसर की, यहां से करें डाउनलोड

टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्ली | UPDATED Jan 18 2019 7:10PM IST
UP Assistant Teacher Answer Key : यूपी असिस्टेंट शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा की रिवाइज्ड (संशोधित) आंसर की (UP Assistant Teacher revised Answer  Key)  कल (19 जनवरी 2019) को जारी हो सकती है। यूपी असिस्टेंट शिक्षक भर्ती (up assistant teacher recruitment) की लिखित परीक्षा देने वाले उम्मीदवार वेबसाइट atrexam.upsdc.gov.in पर जाकर संशोधित (फाइनल) आंसर की (UP Assistant Teacher Answer Key) डाउनलोड कर सकते हैं। 
69 हजार असिस्टेंट शिक्षक भर्ती परीक्षा के कट ऑफ पर लखनऊ हाईकोर्ट ने 21 जनवरी 2019 तक रिजल्ट पर रोक लगा दी है। अब 21 जनवरी को 69,000 असिस्टेंट शिक्षक भर्ती परीक्षा के रिजल्ट जारी होने की तारीख की जानकारी मिलेगी।

आपको बता दें कि यूपी असिस्टेंट शिक्षक भर्ती परीक्षा 6 जनवरी को आयोजित हूई थी। यह परीक्षा  सुबह 11.00 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक राज्य 800 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई थी। 69 हजार असिस्टेंट शिक्षक भर्ती परीक्षा में 4 लाख 10 हजार 440 अभ्यर्थी शामिल हुए थे।
यूपी असिस्टेंट शिक्षक भर्ती के नोटिफिकेशन के मुताबिक लिखित परीक्षा का रिजल्ट 22 जनवरी 2019 को घोषित होना है। असिस्टेंट शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को 15 फरवरी 2019 तक पूरा किया जाना है। बेसिक शिक्षा परिषद और एनआईसी मिलकर एक वेबसाइट तैयार करा रही है यूपी असिस्टेंट शिक्षक भर्ती परीक्षा में दस्तावजे सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा जो लिखित परीक्षा में सफल होंगे।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts