Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

69 हजार शिक्षक भर्ती परीक्षा : डिग्री लेने को विश्वविद्यालय में अभ्यर्थी हलकान

 जागरण संवाददाता, मल्हनी (जौनपुर): 69 हजार शिक्षक भर्ती परीक्षा और उत्तर माला जारी होने के बाद विश्वविद्यालय में डिग्री लेने वाले अभ्यर्थियों का तांता लग गया है। भीड़ के चलते फार्म जमा करने के एक दिन बाद डिग्री के लिए बुलाया जा रहा है। जिसके चलते लोगों की दिक्कत बढ़ गई है।


शिक्षक भर्ती परीक्षा सम्पन्न हो जाने और उसकी उत्तर माला जारी होने के बाद सफल अभ्यर्थियों ने काउंस¨लग के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है। पिछले एक सप्ताह में स्नातक और बीएड डिग्री लेने वाले अभ्यर्थियों की काफी भीड़ लग रही है। विभाग में डिग्री लेखक कम हैं अचानक उमड़ पड़ा भीड़ से दिक्कत बढ़ गई है। सुबह आवेदन करने के बाद शाम डिग्री पाने का अभ्यर्थी इंतजार कर रहे हैं। डिग्री न तैयार होने के कारण अभ्यर्थियों को वापस लौटना पड़ रहा है। जिसके चलते अभ्यर्थियों से एक दिन पहले अंक पत्र जमा कराकर दूसरे दिन डिग्री के लिए बुलाया जा रहा है। शुक्रवार को विश्वविद्यालय खुलने पर डिग्री के लिए काफी संख्या में जुटे लोगों ने आवेदन किया। दोपहर तक वह इंतजार करते रहे और उन्हें डिग्री नहीं मिली। कुछ कालेज के लोगों ने विभाग में घुसकर काफी डिग्रियां बनवा लिया। डिग्री न मिलने पर कफी संख्या में अभ्यर्थियों ने शोरगुल शुरू कर दिया। जिन्हें चीफ सिक्योरटी इंचार्ज छेदी यादव ने समझा-बुझाकर लौटा दिया। कहा कि आज आवेदन करने वाले लोग दूसरे दिन आएं तभी उन्हें डिग्री मिलेगी।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts