बीएड टीईटी अभ्यर्थियों का सात वर्षों से नियुक्ति को लेकर संघर्ष जारी है. आज हजारो की तादात में लखनऊ के ईको गार्डन पर इकट्ठा होकर योगी सरकार के खिलाफ फूंका बिगुल, बोले नियुक्ति दो वरना 2019 में कर देंगे भाजपा का सूपड़ा साफ कर देंगे.
ईको गार्डेन लखनऊ पर 28,29,30 जनवरी के 3 दिवसीय शांतिपूर्ण आंदोलन के बाद क्रमिक अनशन के आज तीसरे दिन बहन रीना सिंह जी ने ईको गार्डेन पर उपस्थित सभी साथियों को अपने घर से भोजन लाकर उपलब्ध करवाया। ऐसी बहनों की भावनाओं को समझे ,यह बहने भी आपकी बहनों की तरह ही है जो अपने स्तर से हर सम्भव प्रयास कर रही है की सबको नियुक्ति मिले।
अब बीएड टीईटी मोर्चा परिवार ने 10 फरवरी के विधानसभा घेराव की तैयारी शुरू शुरू की है. अध्यक्ष बीएड टेट2011 अचयनित बेरोजगार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश ने अनुरोध किया है कि धरना स्थल पर आये.
देखें कुछ तस्वीरें
ईको गार्डेन लखनऊ पर 28,29,30 जनवरी के 3 दिवसीय शांतिपूर्ण आंदोलन के बाद क्रमिक अनशन के आज तीसरे दिन बहन रीना सिंह जी ने ईको गार्डेन पर उपस्थित सभी साथियों को अपने घर से भोजन लाकर उपलब्ध करवाया। ऐसी बहनों की भावनाओं को समझे ,यह बहने भी आपकी बहनों की तरह ही है जो अपने स्तर से हर सम्भव प्रयास कर रही है की सबको नियुक्ति मिले।
अब बीएड टीईटी मोर्चा परिवार ने 10 फरवरी के विधानसभा घेराव की तैयारी शुरू शुरू की है. अध्यक्ष बीएड टेट2011 अचयनित बेरोजगार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश ने अनुरोध किया है कि धरना स्थल पर आये.
0 Comments