*प्रदेश के सभी टेट पास शिक्षामित्र साथियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए सीतापुर टीम ने सभी टीमो को एक साथ होने का आवाह्न किया था।*
★जिसके क्रम में इलाहाबाद हाईकोर्ट से रीना सिंह टीम
★सत्यव्रत पाण्डे टीम
★हिमांशु राघव टीम(रोहित शुक्ला जी,श्याम चतुर्वेदी
एक साथ सुप्रीम कोर्ट में लड़ने के लिए तैयार।
★बहराइच टीम के मुखिया बलराम बाजपेयी जी से बात हुई ,उन्होंने साथ चलने की तो हामी भरी ,लेकिन लॉक डाउन के चलते अभी उनकी स्थिति क्लीयर नही।
★रिजवान भाई को सुबह 10.29 पे कॉल की गई, लेकिन अभी तक न तो फोन रिसीव हुआ,न कॉल बैक की। कुल मिलाकर उनकी स्थिति स्पस्ट नही।
साथियों आप सभी के हितों को ध्यान में रखते हुए ,हमने यह प्रयास किया था,कि सभी टीमें एक साथ हो,एक संयुक्त खाते में पूर्ण पारदर्शिता के साथ सभी लोग एक होकर सुप्रीम कोर्ट की लड़ाई लड़े। पर अभी तक उपरोक्त स्थिति ही निकल कर आ पाई है।
*69000 शिक्षक भर्ती का ऑर्डर आ चुका है,जिसका विश्लेषण सभी टीमो के अधिवक्ता,तथा सीतापुर टीम के सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता श्री आनंद नंदन जी कर रहें हैं। हम सभी का एक मात्र लक्ष्य, डबल बेंच के ऑर्डर पर स्टे करवाना है,जिसके लिए प्रयाश जारी है।*
सभी साथियों से निवदेन है कि फोन कम से कम करें,जो कुछ भी जानकारी लेनी है,व्हाट्सएप पे मैसेज करें।
धन्यवाद
*🤝सीतापुर टीम🤝*