Breaking Posts

Top Post Ad

आधार नंबर और अंगुली के निशान से एक्टिवेट होगा सिम
लखनऊ (ब्यूरो)। अब नए मोबाइल सिम कार्ड के लिए फोटो आईडी व एड्रेस प्रूफ के झंझट से छुटकारा मिलेगा। पोस्ट पेड अथवा प्री-पेड का नया सिम लेने के लिए बस आधार कार्ड नंबर और अंगुलियों की छाप अधिकृत फ्रेंचाइजी के पास दर्ज कराना होगा। कंपनी इस ई-केवाईसी के आधार पर ही सत्यापन कर नए सिम एक्टिवेट कर देगी। एयरटेल ने देश में सबसे पहले आधार कार्ड आधारित ई-केवाईसी सॉल्यूशन का शुभारंभ किया है। कंपनी ने बतौर पायलट प्रोजेक्ट इसे यूपी में ही लॉन्च करने का फैसला किया है। यह जानकारी कंपनी के यूपी व बिहार हब सीईओ ध्रुव भगत ने दी।
आधार बेस ई-केवाईसी से जो उपभोक्ता पोस्ट पेड या प्री पेड सिम कार्ड लेगा उसे दोनो ही कनेक्शन पर एक माह तक सिर्फ 40 पैसा प्रति मिनट के चार्ज पर सभी लोकल व एसटीडी कॉल की सुविधा मिलेगी। पोस्टपेड ग्राहक 60 रुपये वाले पहले रिचार्ज से तीन महीने की वैधता के साथ फुल टॉक टाइम का फायदा उठा सकेगा। भगत ने बताया कि कंपनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया प्रोजेक्ट से प्रभावित होकर आधार बेस ई-केवाईसी सॉल्यूशन शुरू करने का निर्णय किया। यूपी में प्रोग्रेस रिपोर्ट के आधार पर जल्द इसे देश में लागू करने का ऐलान होगा।
15 टच प्वाइंट्स, स्टोर्स व फ्रैंचाइजी पर सुविधा ः
कंपनी ने लखनऊ में 15 एयरटेल रिटेल टच प्वाइंट्स सहित एयरटेल स्टोर्स व फ्रैंचाइजी आउटलेट से नया सिम लेने वालों के लिए आधार बेस ई-केवाईसी सत्यापन की शुरुआत की है।

सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

Facebook