प्रमाण पत्रों का अंतिम सत्यापन करके नियुक्त पत्र : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

संत कबीर नगर : प्रशिक्षु शिक्षकों के चयन के लिए सूची में चयनित अभ्यर्थियों का मंगलवार को प्रमाण पत्र जमा हुआ। औपबंधिक चयन में प्रमाण पत्र जमा करने में महज 49 अभ्यर्थी ही जबकि सूची में तीन सौ के करीब अभ्यर्थी शामिल है। अब प्रमाण पत्रों का अंतिम सत्यापन करके नियुक्त पत्र दिए जाएंगे।
प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रक्रिया में जनपद में शेष रिक्त पदों पर तैनाती की जाएगी। इसमें सूची में करीब 284 अभ्यर्थी शामिल हैं। कट आफ मेरिट एवं जन्मदिन के आधार पर आधार सूची में चयनित अभ्यर्थियों का प्रमाण पत्र जमा हुआ। डायट में महिला अनुसूचित जाति कला 91, महिला पिछडा कला -104, महिला अनारक्षित विज्ञान -107, पिछडा वर्ग विज्ञान 97, महिला ²ष्टि बाधित 91, महिला
चलन हृास 92, पुरुष अनारक्षित विज्ञान -115, पुरुष अनसूचित जाति कला -103, अनसूचित जनजाति कला -94, पुरुष पिछडा वर्ग कला 115, अनारक्षित विज्ञान -115, पुरुष अनुसूचित विज्ञान 97, पुरुष पिछडा विज्ञान 113,
पुरूष ²ष्टिबाधित 99, पुरुष श्रवण हृास 100, पुरूष चलन हृास 111 अंक पर जन्म तिथि का मिलान करके प्रमाण पत्र जमा हुआ। इसके लिए अलग-अलग काउंटर बनाएं गए थे।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान प्राचार्य प्रताप ¨सह बघेल ने बताया कि जमा किए गए प्रमाण पत्र का सत्यापन करके नियुक्त पत्र जारी किया जाएगा। रिक्त पदों की संख्या के सापेक्ष प्रमाण पत्र न जमा होने से अनेक सीटें खाली रह जाएगी। प्रमाण पत्र जमा करने वालों अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच के बाद मेरिट के आधार पर नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। नियुक्त पत्र के आधार पर संबंधित को तीन दिन के भीतर उक्त विद्यालय पर उपस्थित होकर तैनाती सुनिश्चित कराना होगा।


सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe