Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

SCERT से प्राप्त latest सूचनायें : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

SCERT से प्राप्त सूचनायें निम्न हैं -------
१- सुप्रीम कोर्ट का हालिया आदेश इस समय इनके गले की फंसा बना हुआ है |
२- जो यह पहले ४६००० का डाटा बता रहे थे वह कूड़ेदान में जा चुका है ....नया डाटा २५ तारीख तक आने को कहा है उसी के बाद होगा डाटा आन लाइन .....लेकिन उनकी बेबसी से यह साफ़ झलक रहा था की २६ - २७ तक भी डाटा आनलाइन होने में दिक्कत होगी |
३- जो अंतर ८००० का था उससे सबकी हालत खराब है उसके लिए वीडियो कान्फेंसिंग में साफ़ साफ़ निर्देश दिया गया है की ऐसे अभ्यर्थी या सीटों को तत्काल रिलीज करके भरी जाए जिनपर एक व्यक्ति २ बार काबिज है अर्थात नियुक्ति पत्र लेकर फरार हो गया है और दूसरी जगह नियुक्ति पत्र लेकर ज्वाइन कर चुका है .....ऐसी संख्या हजारों में है |
४- बी०एड० २०१२ वालों को बाहर करके उनसे रिक्त सीटों को हमें तत्काल दी जायेंगी |
५- सामान्य वर्ग ४५% से नीचे जिसके स्नातक में हैं ........उनको भी बाहर किया जा रहा है और उसकी सीटें प्रतीक्षारत अभ्यर्थी को दी जायेंगी |
६- डायरेक्टर महोदय ने साफ़ साफ़ कहा की आनलाइन की गयी सूची में एक भी फर्जी अभ्यर्थी नहीं होगा चाहे डाटा आनलाइन करने में थोड़ा समय क्यूं न लग जाए |
७- स्पेशल और शिक्षामित्र की सीटें ६ तारीख के सुप्रीम कोर्ट के अग्रिम आदेश के बाद ही जोड़ी जायेंगी |
८- जिस प्रकार प्रत्येक जनपद से सूचना आ रही है उससे ऐसा प्रतीत हो रहा है की ११४ और ११३ सामान्य का भी भविष्य उज्जवल है परन्तु उसके लिए सबसे ज्यादा संघर्ष भी इन्ही २ अंक वालों को करना पडेगा | अभी सीटें पर्याप्त मात्रा है .....संघर्ष जारी रखिये आप सभी का चयन निश्चित है |


सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details

latest updates

latest updates

Random Posts