Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

TET परीक्षा धाँधली कुछ जरूरी तथ्य : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

मित्रों आप के नेता कहते हैं कि TET2011 कि धॉधली का मुददा {SANJAY MOHAN Matters } उठाया तो TET रद्द हो जाएगी ....
तो उन कानून के जानकाराें से ये पूछना चाहता हूँ कि पैर में घाव हो तो क्या पेट का इलाज कराते हो ?
उसी प्रकार TET की परीक्षा में धाँधली नहीं हुई ......
TET के परीक्षा परिणाम में धॉधली हुई ;
जिसका Proof है.......

Source : Social Media
1.STF के द्वारा 31.12.2011 को पकड़े गये संजय मोहन के गुरगे जिनके पास से रुपए 8673000 तथा 350 छात्रों की सूची बरामद की गयी
2.पकडे गये लोगों ने माना कि वो संजय मोहन के लिए ये कर रहे थे
3.गवाहों ने बयान दिया कि उनकी संजय मोहन से रूपया 12 करोड़ मे डील हुई
4.संजय मोहन के आवास से बरामद 486900 रूपये तथा छात्रों की सूची
5.संजय मोहन के बयान जिसमें पैसा लेना कबूल किया है ; पहले संशोधन में 940 छात्रों के अंक संशोधित करना तथा बरामद रूपया 50 लाख का शेष है कबूल किया ;
6. S.K. Printech Data Create Solutions ; Delhi जिसके द्वारा TET परीक्षा का सभी काम तथा परीक्षा परिणाम तैयार कराया गया ;
उसने अपने बयान में कहा कि ..........
A. काफी जिलों कि अनुपस्थिति शीट नहीं आई
B. हजारों कि संख्या में OMR कि कारबन कापी कि मैनयुवल चेकिगं की गयी
C. सफेदा लगी OMR की मैनुवल चेकिगं कि गयी
ये सब गलत था ;
ये सब संजय मोहन तथा प्रभा TRIPATHI के कहने पर करना पडा......
D. मैं परिणाम से संतुष्ट नहीँ हूँ ;
मेरे से जो कुछ करवाया गया उसकी जानकारी मालिक को है
मित्रों ये वो तथ्य है जो आपके तथा कथित नेता भी जानते है लेकिन निहित Swarth के कारन कभी ये बात न आप को बताया न कोर्ट को .....
S.C. फजीवाडे का विरोध करने वालों मेरे ये बिदु भी उठाने की हिम्मत दिखाईयें.....
मित्रों FARZIWADE WALE MUDDYE पर चंदा देने से पहले अपने नेताओं से उपरोक्त बिन्दुओ पर नेताजी कि नियत भी जरूर पता कर लें।
बाकी जिसे Proof कि जरूरत हो मेरे से मिल सकता है
शेष मेरी इलाहाबाद हाई कोर्ट में पड़ी रिट अपना काम कर ही ही है।



सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details

latest updates

latest updates

Random Posts