Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

सातवें चरण में पहले दिन 48 ने कराई काउंसिलिंग : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

पहले दिन 48 ने कराई काउंसिलिंग
जागरण संवाददाता, बदायूं : प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के अन्तर्गत डायट में सातवें चरण में पहले दिन की कांउस¨लग कराई गई। काउंस¨लग के लिए सीटों के सापेक्ष तीन गुना अभ्यर्थियों को बुलाया गया था।
शाम के समय उन्हें नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। अगले दो दिनों की काउंस¨लग बीएसए आफिस में होगी। अभ्यर्थियों को सात दिनों में संबंधित ब्लाक संसाधन केंद्रों पर ज्वाइ¨नग लेनी होगी।

प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के अन्तर्गत जिले में रिक्त 1600 सीटों के लिए पहले छह काउंस¨लग कराकर प्रशिक्षुओं की नियुक्त की जा चुकी है।
मंगलवार को सातवें चरण में पहले दिन काउंस¨लग कराई गई। रिक्त 177 सीटों के सापेक्ष तीन गुना अभ्यर्थियों को काउंस¨लग के लिए बुलाया गया था।
जिसमें 48 अभ्यर्थियों ने काउंस¨लग हिस्सा लिया। दिन में काउंस¨लग कराने के बाद शाम को उन्हें नियुक्ति पत्र वितरित किए गए।
इसी प्रकार अगले दो दिन अभ्यर्थियों की काउंस¨लग जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर कराकर उन्हें नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे। अभ्यर्थियों को सात दिन में आवंटित विद्यालय के ब्लाक संसाधन केंद्र पर ज्वाइ¨नग लेनी होगी, अन्यथा की स्थिति में उनकी नियुक्ति निरस्त कर दी जाएगी।

सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details

latest updates

latest updates