मुद्दो को लेकर आज SCERT का घेराव : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

(1)-तमाम जायज मुद्दो को लेकर आज 02/06/2015 SCERT का घेराव है|UPTET SANGHARSH MORCHA इसका समर्थन करता है|
(2)-पिछले 4 वर्षों से इस सरकार द्वारा टेट अभ्यर्थियों के साथ किया जा रहा मौत का व्यापार आज भी जारी है (3)-पिछले 4 वर्षों में अनेकानेक टेट साथियों ने अवसाद से ग्रस्त होकर अपनी इहलीला समाप्त कर दी (संख्या लगभग 45 के पार पंहुच गयी है ) लेकिन इस सरकार पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा 

(4)-आज भी सरकार ने हम लोगों को बाहर करने के लिए अपनी याचिका माननीय सर्वोच्च न्यायालय में लंबित कर रखी है ..ये ना सोचते हुए कि इतनी विपरीत परिस्थिति में इन 72825 परिवारों का क्या होगा ....पीछले दिनो माननीय मंत्री जी का ये बयान की 72825 के मामले मे सरकार को इस लिये मुह की खानी पड़ी की एक ओर उस्मानी नेगलत सलाह दी वही दूसरी ओर हम सुप्रीम कोर्ट मे आधे-अधूरे मन से लडे|
(5)-मुँह में राम बगल में छूरी की कहावत को चरितार्थ करते हुए ये सरकार हम प्रशिक्षुओं की अब तक सबसे कठिन और अव्यवहारिक ट्रेनिंग करा रही है ... जहाएक
ओर ट्रेनर्स को ये पता नही की क्या ट्रेनिंग देनी है वही दूसरी ओर प्रशिक्षुओं को प्राप्त होने वाली मूलभूत सुविधाओ/आवश्यकताओं की नितांत कमी है .....
(6)-MODULE पिछले 5 महीने से छप रहा है .....
(7)-Brc पर बिजली और पंखों का भगवान् ही मालिक है .....अधिकांश जगहोपर तो पेय जल की भी कोई व्यवस्था नही है और कही-2 तो बैठने तक़ की व्यवस्था नही है|
(8)-प्रशिक्षुओं को एक दिन का भी अवकाश अनुमन्य नहीं है .... (9)-गर्मी जब अपनी विभीषिका पर उतारू है ..उस समय हमें 7 घंटे प्रतिदिन का प्रशिक्षण अनिवार्य है ...(इस अवधि सभी brc पर लगभग यही कहानी है कि प्रशिक्षण के अलावा सभी कुछ हुआ ह बस प्रशिक्षण के नाम पर कागजी खानापूर्ति हो रही है
सरकार की इस प्रताड़ना के बीच हमारी एक और साथी ब्लाक बृजमनगंज जिला महाराजगंज मे चयनित प्रशिछु शिक्षिका प्रियंका बघेल(निवासी अलीगढ) की आज दोपहर, भीषण गर्मी की वजह से तबियत बेहद खराब हो गयी ।तुरंत आनन फानन मे उसको जिला अस्पताल महराजगंज लाया गया जहाॅ तत्काल डाक्टरो ने उन्हे गोरखपुर रेफर कर दिया ।
देर शाम लगभग 7 बजे उनकी मौत हो गयी ।
ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे ....और उनके घर वालों को शक्ति प्रदान करे ...
दिवंगत आत्मा की शांति के लिए आज 02-06-2015 ,01:00 P.m. पर अपने अपने BRC पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर 2 मिनट का मौन अवश्य रखें ...
ॐ शान्ति शान्ति शान्तिः
संगठीत रहे क्योंकि हम सब का सामना इक ऐसी sarkar/तंत्र से है जो आजभी हमारीआंशिक़ जीत को सहज रूप से पचा नही पायी है|
सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details