Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बलिया में 2371 शिक्षकों ने मांगी मनचाही पोस्टिंग : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

बलिया। बेसिक शिक्षा के इतिहास में यह शायद पहला मौका थाजब बीएसए डॉ0राकेश सिंह की पहल पर बुधवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) पकवाइनार के प्रांगण में शिक्षकों के लिए स्थानांतरण मेला लगा। मेला में शिक्षकों का रेला उमड़ पड़ा। मनचाही पोस्टिंग के लिए आवेदन करने वाले शिक्षकों को किसी प्रकार की दिक्कत न होंइस पर खुद बीएसए नजर रखे हुए थे।
सभा शिक्षा क्षेत्र के लिए अलग-अलग काउंटर बनाये गये थे। मेला में 2371 शिक्षकों ने स्थानांतरण के लिए आवेदन पत्र दिया। शासन की मंशानुरूप 19 सितम्बर तक शिक्षकों को मनचाही पोस्टिंग देनी हैताकि शिक्षा व्यवस्था में और निखार आ सकें। शासन का आदेश मिलने के बाद बीएसए डॉ0 राकेश सिंह ने अपनी नई सोच व तरकीब का परिचय देते हुए स्थानांतरण मेला लगाने की घोषणा किया थाजिसके अनुरूप बुधवार को डायट पर मेला भी लगा। मेला में शिक्षकों की उमडी भीड देख लोग ददरी मेला को याद कर रहे थे। इस दौरान रसडा के 175, सीयर के 183, बेरूआरबारी के 78, मनियर के 182,गडवार के 154, नगर क्षेत्र के 05, बैरिया के 145, मुरलीछपरा के 161, नगरा के 121,बांसडीह के 161, रेवती के 162, पंदह के 140, हनुमानगंज के 67, चिलकहर के 167,सोहावं के 142, बेलहरी के 116, दुबहर के 91, नवानगर के 129 शिक्षकों ने स्थानांतरण की अर्जी दिया। इस दौरान बीएसए डॉ0 राकेश सिंह सभी काउंटरों का जायजा लेते रहे। इस मौके पर नोडल अधिकारी एके झाबीईओ यशवंत सिंहराजेश सिंहराकेश सिंहसुनील पटेलहेमंत मिश्रनरेन्द्र सोनकरलालमणि कन्नौजिया,अजय पाण्डेय के अलावा प्राशिसं के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंहउपाध्यक्ष डॉ. राजेश पाण्डेयरसडा के अध्यक्ष तेजप्रताप सिंहअजय मिश्रअनिल सिंहधर्मेन्द्र सिंह,अजय सिंह आदि मौजूद रहे।
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts