LUCKNOW: राजधानी के राजकीय स्कूलों में चल रही एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में फर्जी मार्कशीट्स और डिग्री के सामने आने के बाद आखिरकार विभाग ने डंडा चलाना शुरू कर दिया है. फर्जी मार्कशीट्स और डिग्री के सहारे नौकरी पाने की कोशिश करने वाले 190 कैंडीडेट्स की आवेदन प्रक्रिया रद्द कर दी गई है.
बता दें कि राजधानी के एलटी ग्रेड की भर्ती प्रक्रिया में केवल राजधानी में ही अब तक करीब पांच सौ से अधिक कैंडीडेट्स के मार्कशीटूस वेरीफिकेशन में फर्जी पाई गई हैं.
741 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया
राजधानी के राजकीय व महिला राजकीय इंटर कॉलेजों में शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए एलटी ग्रेड भर्ती प्रक्रिया शुरू की गर्इ्र थी. माध्यमिक शिक्षा परिषद ने राजधानी में 741 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी. इसके लिए पहले चरण की काउंसिलिंग प्रक्रिया आयोजित की गई थी. जिसमें परिषद की ओर से दोगुने कैडीडेट्स को काउंसिलिंग के लिए बुलाकर डॉक्यूमेंट्स व मार्कशीट्स वेरीफिकेशन के लिए भेजे गए थे. लखनऊ यूनिवर्सिटी को भेरी करीब छह सौ मार्कशीट्स में से पांच सौ से अधिक मार्कशीट्स फर्जी मिली थीं. इसके बाद यूनिवर्सिटी ने इन सभी कैंडीडेट्स के खिलाफ मामला दर्ज कराने की संस्तुति कर दी गई थी. लेकिन विभाग और माध्यमिक शिक्षा मंत्री की ओर से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई थी.
पर कार्रवाई से अभी परहेज
अभी तक सैकड़ों की संख्या में फर्जी मार्कशीटें पकड़ी जा चुकी हैं. जानकारों के अनुसार एलटी शिक्षक भर्ती में नियम के मुताबिक फर्जी मार्कशीट लगाने वाले कैंडीडेट्स का आवेदन निरस्त करने का प्रावधान है. इसी कड़ी में लखनऊ मंडल में 190 कैंडीडेट्स का आवेदन निरस्त करते हुए उन्हें चयन प्रक्रिया से बाहर कर दिया गया है. चूंकि वेरीफिकेशन का कार्य चल रहा है ऐसे में यह संख्या बढ़ सकती है. परिषद की ओर से इन कैंडीडेट्स की ओर से आवेदन प्रक्रिया को तो रद्द कर दिया है, लेकिन अभी तक केस दर्ज करने की कोई भी ऑर्डर नहीं जारी किया है.
नियम के तहत फर्जी मार्कशीट्स लगाने वाले कैंडीडेट्स के आवेदन को रद्द कर दिया गया है. अभी इस मामले पर आगे भी कार्रवाई की जाएगी. इसकी जानकारी बोर्ड के अधिकारियों को भेजी जाएगी.
-सुत्ता सिंह, ज्वाइंट डायरेक्टर, लखनऊ मंडल
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC