Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

टीईटी मोर्चा कुशीनगर , दी हाईकोर्ट मे मिलने वाली जीत की अग्रिम बधाई : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

सर्वप्रथम आप सभी को हाईकोर्ट मे मिलने वाली जीत की अग्रिम बधाई
मित्रो आज टीईटी मोर्चा कुशीनगर की टीम ने बीएसए से वार्ता की जिसमे मानदेय व सत्यापन सहित प्रशिक्षुओ की विभिन्न समस्याओ पर चर्चा हुई़ तो सर ने बीआरसी पर हुई असुविधा ( बिजली पानी) पर खेद जताते हुए हर समस्या का बेहतर हल.निकालने का आश्वासन दिया;
वार्ता के दौरान २१ संदिग्ध फर्जी चयनितो की बात तथा १० लोगो पर एफआईआर की बात उनके द्वारा.कही गयी जिसके कारण ही अवशेष मानदेय मे देरी हुई ! सर के अनुसार अनुदेशकों का मानदेय जारी कर दिया गया है और जल्द ही डाटा का पुन: मिलानकर बिल बीआरसी से मंगा २० सितम्बर( सम्भावित), भुगतान की बात कही जिसपर मोर्चे द्वारा देरी की स्थिति मे २१ सितम्बर को घेराव.की.चेतावनी दे दी गयी
मित्रो मूल.अभिलेख के सत्यापन के क्रम मे कुशीनगर के 6 ब्लाको की लिस्ट २० जून को तथा शेष 8 ब्लाको की लिस्ट ( रोल ऩ प्राप्तांकआदि) बोर्ड व.विश्वविद्यालयो को ५ सितम्बर को भेजा जा चुका है.आप.सभी एक सप्ताह बाद.बोर्ड व.संस्थाओ से.सम्पर्क.कर समूह मे सत्यापन.करा वापस.भेजवा सकते है
प्रथमव द्वितीय बैच का परीक्षा परिणाम २० सितम्बर तक आ जाना है . कुशीनगर से आन्तरिक मूल्यांकन प्रपत्र आज औसत ६० से ६६,के बीच चढाकर भेज दिया गया है जैसे ही इलाहबाद से क्रासलिस्ट आयेगी आप.सभी को मूल.विद्यालय मे.ही.मौलिक.नियुक्ति मिल.जाये का दबाव. बनाया.जायेगा ताकि कार्य भार ग्रहण से जिले मे वरिष्ठता.बनी रहे और यही हमारे मूल.विज्ञापन की.शर्त.भी है

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates