Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

उच्च न्यायालय में शिक्षामित्र मामले की हियरिंग शुरू : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

शिक्षा मित्र केश आज 10.15 सुबह से स्टार्ट होगा जिसके मुख्या मुद्दे - पैरा टीचर , btc ट्रेनिंग , आरक्षण , टेट

Updates - सरकारी वकील इधर उधर के तथ्यों से कोर्ट को गुमराह
करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन सीजे सर आज पूरी

तैयारी से आए हैं। सरकारी वकील गोल गोल घुमाने का
प्रयास कर रहे हैं लेकिन सीजे सर बार बार मतलब की बात
पर ले आ रहे हैं उनको। सरकारी वकील साहब के पास कोई
भी तर्क पूर्ण तथा कानूनी तथ्य नहीं जिससे शिक्षा
मित्रों को बचाया जा सके। केवल मानवता के आधार
की भीपड़ी बजा रहे हैं। सीजे साफ़ तौर पर असंतुष्ट।



जिनकी आज फाइनल हियरिंग होगी जो भी आर्डर होगा उसे सुप्रीम कोर्ट में फिर चैलेन्ज किया जायेगा फिर किसका होगा विनाश ये जानने के लिए
जुड़े रहे है

Keep check site for all latest updates

====================

न्यायमूर्ति दिलीप गुप्ता जी ने साफ़ किया कि ये तो अनट्रेंड थे ही नहीं इनको ट्रेनिंग भी कैसे करा दी ? यूपी बेसिक एजुकेशन सर्विस रूल्स 1981 में कहाँ स्थापित थे ?
मुख्य न्यायाधीश भी ये ही कहे ।
फिलहाल धुलाई जारी है।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts