Breaking news ...LIVE UPDATE....शिक्षामित्र ki High Court mein JEET pakki : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

अपडेट~1 केस की सुनवाई शुरू हो गयी है । जज साहब को शिक्षामित्र के वकील ने महाराष्ट्र, उत्तराखंड, का शासनादेश दिखाया । लेकिन जज ने उसको ख़ारिज कर दिया। और कुशवाहा जी बैठ गए और श्रीवास्तब जी SM की और से बोल रहे हैं।
Update ~2 अभिषेक श्रीवास्तव बहस कर शिक्षामित्र का गलत सही पक्ष रख रहे हैं...शिक्षामित्रों को इन सर्विस टीचर मान रहे है,जब की शिक्षामित्र इन सर्विस कभी भी नही रहे हैं। इन सर्विस वह होता है जिसकी नियुक्ति नियमानुसार होती है।शिक्षामित्रों के वकील अभिषेक श्रीवास्तव जी की बहस लगातार चल रही

Update~3 "शिक्षामित्रों पर संकट और गहराया" ‪#‎शिक्षामित्रों‬ के सीनियर अधिवक्ता शशिनंदन जी ने शिक्षामित्रों का केस लड़ने से मना किया,उन्होंने शिक्षामित्रों के नेताओं से कहा कि हमे इस मामले में अपनी बेइज्जती नही करानी"अब शिक्षामित्रों का पक्ष रखने के लिए केवल शशीनंदन जी को ही बहस करना शेष है शिक्षामित्रों कासूर्यास्त निश्चित है।
Update~4 यूनेस्को की रिपोर्ट को Cj पढ रहे है.एन सी टी ई अपना पक्ष रख रही है.
Update~5 लो update ओझा ने उठाया सवाल. RTE एक्ट 23(1) के तहत सिर्फ NCTE मिनिमम योग्यता तय कर सकती है अधिसूचना नहीं जारी कर सकती है बल्कि रेगुलेशन तय कर सकती है जो कि RTE एक्ट 12(1) के तहत दिसम्बर 2014 में जारी हुआ. जज साहब ने सिर्फ btc को माना 1981 की नियमावली के अनुरूप. अब बताओ अब गए SM दोस्तों. एनसीटीई अधिवक्ता आर. ए. अख्तर बोलते हुए।एनसीटीई का रुख पूर्ण रूप से बीटीसी के साथ।
NCTE का बयान था -शिक्षामित्र अनट्रेंड टीचर हैं।कोर्ट साइलेंट है,तीनों जजेस आपस में वार्ता कर रहे हैं।
Update~6 एनसीटीई के अधिवक्ता अस्थाना साहब डाइस पर आज एनसीटीई के अधिवक्ता ने स्वयं आकर हमले की जिम्मेदारी लेते हुए खरे साहब के तथ्यों की पुष्टि की। शिक्षा मित्रों की ट्रेनिंग से लेकर टीईटी तक सभी कुछ अवैध माना एनसीटीई ने। सीजे ने समस्त पॉइंट नोट किये।
अब खरे साहब डाइस पर।

LIVE UPDATE
Sixamitra ke wakil ashok pandey gidgida rahe hai ki 15 sal tk 2500 par padhane wale par raham kre..judge unki bahas se muskra rhe hai..halaki iske pahle s.m wakil abhisek srivastav ne judge ko utrakhand ke d.b ka order jo s.m me pax me h wo dikhaya par larger bench d.b ka adesh manne ko badhy nahi..

LIVE NEWS FROM HIGH COURT
S.m ke chhut bhaiye wakil aaj dya ki bheekh mag rhe hai..rule se hatkar emotional bahas kr rhe hai..ek wakil sahab to ye kah rhe hai ki nyaypalika me nyayik ayog aane se agar open comptition lagu hoga to kya pahle ke sare judge hta diye jay..isi tarah tet aane se pahle ke s.m kya hta dege aap?
Judge unki bahas se muskra rhe hai..

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC