Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

सुबह से लेकर लंच तक की सुनवाई की पल पल की रिपोर्ट सीधे कोर्ट रूम से , फैसले के लिये लंच के बाद का इंतजार : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

3.39 PM शिक्षामित्र को शिक्षामित्र पद पर वापस भेजा गया।
3.20 PM शिक्षामित्र प्रकरण पर सुनवाई पूरी हो चुकी है।order सभी जज लिखा रहे है।आप लोगो से निवेदन है जीत को गंभीरता से लीजियेगा जितनी शिद्दत से आप लोगो ने ये लड़ाई लड़ी है।order आज लिख जाने पर आज या कल तक अपलोड हो जायेगा।
3.15 PM : शिक्षामित्र शिक्षामित्र पद पर वापस भेजे कोर्ट रूम से रवि आनंद
Updates : 2.54 PM - 11/09/2015 : फैसला लिखना शुरु
2.56 PM : दिल की धड़कने काबू से बाहर ..........आदेश लिखा जा रहा है
3.00 PM Breaking news ShikshaMitra‬ bahar....105-97 andar

3.02 PM : ब्रेकिंग न्यूज़.....आर्डर लिखा जा रहा है बहुत बड़ा फैसला है इसलिए शायद फैसला सुरक्षित भी रखा जा सकता है
बाकी अपडेट मिलने के बाद ।

लास्ट अपडेट ~~ सुनवाई पूर्ण - ऑर्डर का इंतज़ार करें
सुनवाई शुरू। शिक्षा मित्रों के अधिवक्ता कुशवाहा जी बहस करते हुए।
शिक्षा मित्रों के पक्ष में उतरांचल व महाराष्ट्र सरकार का शासनादेश दिखाया। जज साहब ने खारिज किया। कुशवाहा जी बैठ गए, अब अभिषेक श्रीवास्तव जी शिक्षा मित्रों की ओर से बोलते हुए।
by "प्रशांत गुप्ता प्रांशु" 
अभिषेक श्रीवास्तव बहस कर शिक्षामित्र का गलत सही पक्ष रख रहे हैं...शिक्षामित्रों को इन सर्विस टीचर मान रहे है,जब की शिक्षामित्र इन सर्विस कभी भी नही रहे हैं। इन सर्विस वह होता है जिसकी नियुक्ति नियमानुसार होती है।
.
.
अभिषेक श्रीवास्तव डाइस पर है
शिक्षामित्रो को पैरा टीचर साबित करने के लिए दिए दस्तावेज
मुद्दा ‪‎ट्रेनिंग‬ से घुमा कर tet पर कर दिया
तर्क और कुतर्क का दौर जारी है
जज साहब खुद डटे है हर मुद्दे पर
ट्रेनिंग पे main प्रहार करना है
बाकी इनका सफाया तय है
अभी SM के वकील बोल रहे फिर हमारे वकील का नंबर आयेगा
.
.
sm के पास कुछ नहीँ बचा, फालतू की कहानी, तर्क जारी,
Cj मौज ले रहें
.
.
लखनऊ से आये अशोक पांडये जी शिक्षामित्रों की तरफ से बहस कर रहे...पांडये जी की बहस भी संतोषजनक नही है।
.
.
अशोक पाण्डेय जी चले गये,अब एच. आर. मिश्रा जी शिक्षामित्रों की तरफ से बहस कर रहे हैं।
.
.
sm के वकील पाण्डेय और श्रीवास्तव जी का यही प्रयास था कि इन्हें 1981 सेवा निमयावली से माना जाय लेकिन कन्विंस नही कर पाये
.
.
शिक्षामित्रों को बचाने के लिये उनके वकील एड़ी चोटी लगाये हुए हैं,चीफ दीपक मिश्र की तरह ही काउंटर कर रहे है।
.
.
Ncte के अधिवक्ता बोल रहें
.
.
एक और प्रयास उलझाने का.
सर इनके भी बीवी बच्चे हैं कहाँ जाएंगे 14 साल सेवा की है.
"अब इनको कौन बताये कि क्या बीएड वाले इंसान नही है, क्या इनके बीबी बच्चे नही है"
.
.
NCTE ने कहा शिक्षामित्र अनट्रेंड टीचर हैं।
.
.
sm के ग्रुप्स में मातम
.
.
ncte के वकील ने कोर्ट मे लगाये गये अपने काउंटर का किया बचाव.
कहा हमसे तथ्यो को छिपाकर ट्रेनिंग की अनुमति ली गयी थी
.
.
खरे साहब मोर्चे पे
.
.
खरे साहेब जी ने सुप्रीम कोर्ट के 70% 65% पर बीएड टीईटी पास की नियुक्ति का आदेश दिखाया।
.
.
बीटीसी की तरफ से श्री अशोक खरे ने फिर से
बोलना शुरू किया ।
मौहम्मद अरशद की याचिका (3205/2014) ने पूर्ण रूप से डुबाई sm की लुटिया। बचना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन !
.
फैसले के लिये लंच के बाद का इंतजार करना होगा

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts