मात्र 16 दिन शेष , 2 nov की रणनीति स्पष्ट हो : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

बन्धुओ 2 nov की सुनवाई हेतु अब मात्र 16 दिन शेष परन्तु हमारे अगुवावो की नीति स्पष्ट नही है
केवल एक राग अलापा जा रहा पूर्ण समायोजन बन्धुओ जरा गौर से सोचो कि आप किस पद पर कार्य कर रहे हो जो पूर्ण समायोजन सम्भव है
समायोजन।का अर्थ पर सोचा जाय तो समान पद पर योजन अर्थात हम सब बेरोजगार है तो क्या हमारे अगुवा बेरोजगार पद पर समायोजन करने का कार्य कर रहै है
यदि हमारे अगुवा कहे कि RTE ACT 2009 के तहत प्राथमिक मे छात्र और शिक्षक का एक निश्चित अनुपात होना चाहिये अतः रिक्त पदो पर हम सब को नियुक्ति किया जाय ये कार्य कौन करेगा उ.प्र.सरकार जो हमे देखना नही चाहती
कुछ लोग कहेगे कि कोर्ट तो बन्धुओ कोर्ट केवल रिक्त पदो के सापेक्ष अध्यापको की नियुक्ति का आदेश दे सकती है किसको ,कैसे नियुक्त करना है यह नियमावली एव सरकार का काम है
अतः पूर्ण समायोजना का सपना छोडकर केवल 105/97,90पर फोकस करिये क्यो कि माननीय न्याय मुर्ति का 105/97का आदेश खत्म नही हुआ है केवल सशोधन करके 105/97,90हो गया है अर्थात अभी वह आर्डर जीवित है एव मेरिट की कट आफ को माननीय न्यायमूर्ति के द्वारा लाख कहने बावजूद नही गिराया गया
अतः समय एव परिस्थितियो को देखते हुये सपने से बाहर निकल कर 105/97,90को।नियुक्ति के लिए एक होकर प्रयास रत हो जाउए क्योकि उक्त कट आफ की काउन्सलिग हो चुकी है यदि सरकार के पास पद नही है तो काउन्सलिग किस आधार पर हुई
ऐ भी सत्य है कि 72825 मे एक भी पद बडे बिना समस्त b.ed tet पास की नियुक्ति सम्भव नही एव यह भी सत्य है कि जिसका टेट।मे अंक ज्यादा है उसका पहले होगा
तो उठो वीरो और लग जाओ अपने कर्म पथ पर
और दिखा दो कि टेट वाले किसी से कम नही


सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC