Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

मीटिंग को संबोधित करते श्री एस. के. पाठक जी : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

मीटिंग को संबोधित करते श्री एस. के. पाठक जी..
अपने हक-ओ-हुकूक के लिए क्रान्तिभूमि इलाहाबाद में आज प्रदेश स्तरीय बैठक का आह्वान किया गया था जिसके परिणामस्वरूप आज इलाहाबाद का आजाद पार्क 'टेट जिंदाबाद' के नारों से गूँज उठा,,
,एस0के0 पाठक, अवनीश यादव,सुजीत सिंह,सदानंद मिश्रा,विवेकानंद आर्य,जीतेन्द्र सिंह,राजेश पाण्डेय समेत कई उल्लेखनीय नाम आज इस समर क्षेत्र में विजयवरण का आह्वान लेकर उतर पड़े हैं,,, विप्लवी तत्वों द्वारा मृतप्राय और विखण्डित समझे जाने वाले टेट मोर्चे के जाँबाजों ने आज जिस कदर हौसला दिखाया है उससे यह निर्विवाद रूप से स्पष्ट हो चुका है की एक आम टेट भाई आज की तारीख में समस्त राजनैतिक आकांक्षाओं से ग्रसित स्वयम्भू नेताओं को दरकिनार कर सिर्फ मौलिक नियुक्ति, मानदेय और अगले बैच की परीक्षा चाहता है,,,यह आम टेटियन की आवाज है जिसे दबा पाना किसी के वश में नहीं है,,समस्त विषमताओं और दुविधाओं को धता बताते हुए आज इस प्रदेश स्तरीय बैठक में टेट परम्परा के अनुरूप यह निर्णय लिया गया है की बिना किसी देरी के शिक्षा निदेशालय का घेराव किया जाना चाहिए अतः सर्वसम्मति से हमारे साथी आज से ही धरना प्रारम्भ करने के मूड में आ चुके हैं,,,साथियों आगाज हो चुका है और अंजाम मुकर्रर करना आपके हाथ में है,,,साथियों अभी नहीं तो कभी नहीं,,,इस आम टेटियन की आवाज को बुलन्द करने घर से निकलो और अपना हक लेकर लौटो,,,संगठन की मूल शक्ति उसके सदस्यों में ही निहित है अतः सभी प्रशिक्षुओं से निवेदन है की इलाहाबाद पहुँचे और अपना हक इस निकम्मी सरकार से छीनें,,,आम टेटियन की आवाज दबा पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है,,,
धन्यवाद
जय हिन्द-जय टेट।।
.
बहुत हुई टेट नेताओं की गद्दारी
अब आयी आम टेटियन की बारी
घर से निकलो बंधु अब सारे
सफल लक्ष्य अब निकट तुम्हारे

भारी संख्या में उपस्थित टेट वीर..
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts