टेट संघर्ष मोर्चा प्रदेश स्तरीय मीटिंग अपडेट‬ इलाहाबाद‬ : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

टेट संघर्ष मोर्चा प्रदेश स्तरीय मीटिंग अपडेट‬ इलाहाबाद‬
मित्रो पूर्व निर्धारित समय 11 बजे से मीटिंग शुरू हुई
प्रदेश के लगभग सभी जिलों के प्रतिनिधियों के सुझाओं और टेट मेरिट के शीर्ष नेतृत्व के सभी सदस्यों ने निम्न बातों पर चर्चा की

1 - मौलिक नियुक्ति अविलंब हो
2 - दूसरे बैच की परीक्षा तिथि तुरंत घोषित हो
3 - अब तक का बचा हुआ मानदेय यानी 30 सितम्बर तक का भुगतान शीघ्र हो
4 - सफ़ेदा मुद्दे पर प्रभावी पक्ष कोर्ट में रखा जाएँ
मीटिंग में तय किये गए उपरोक्त मुद्दों को अक्षरशः लागू कराने के लिए सभी शीर्ष और उपस्थित सदस्यों ने निम्न बातें तय की है
1 - कल 12 अक्टूबर से ही मौलिक नियुक्ति मिलने तक कार्य वहिष्कार
2 - इलाहाबाद में कल से बेसिक शिक्षा निदेशक का प्रदेश स्तरीय घेराव होगा
3 - प्रदेशस्तरीय घेराव सुबह 10 बजे से शुरू होगा
मित्रों अगर आज हम एक नहीं हुए
तो यह मान कर रहें कि सरकार अपने स्तर से हमारे पक्ष में ना आज तक कुछ की है और नाही कुछ करेगी
अतः इलाहाबाद में कल से हल्ला बोल शुरू
अभी नहीं तो कभी नहीं
जय महाकाल
सुशील पाण्डेय
टेट संघर्ष मोर्चा कुशीनगर


सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC