Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

कल सम्भवतः GO जारी करने का संकेत : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

मित्रो जैसा को आज के धरने के बाद संकेत मिले है की कल सम्भवतः GO जारी करने का आदेश हो सकता है । आज छुट्टी होने के बावजूद सभिलोग शिक्षा निदेशालय में डटे रहे । कल संख्या बल की काफी आवश्कता है जिसके लिए मै और पूरा टेट संघर्ष मोर्चा आपसे निवेदन करते है
की कल विद्यालय ना जाकर कार्य का पूर्ण रूप से बहिष्कार करे और अपने brc पर विद्यालय जानेवाले प्रशिक्षुओ से विनम्र विनती के साथ आग्रह करे की आपके साथ कार्य बहिष्कार में साथ दे । जिस प्रकार से शिक्षामित्रो ने 3-4 दिनों तक लगातार कार्य बहिष्कार कर सरकार और विभाग के उपर दबाव बना कर अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया है हमे उनसे भी कही ज्यादा अपनी शक्ति दिखानी होगी । अतः आप सभी कल कार्य का बहिष्कार करके इलाहाबाद आये और इस आन्दोलन के भागिदार बने ।। मै अपने brc (चकिया,चंदौली) के प्रशिक्षुओ से आग्रह करता हु की आप सभी डरे नही हमारा कोई कुछ नही बिगाड सकता,जिस प्रकार कार्य बहिष्कार करके भी शिक्षा मित्र सुरक्षित है हमे भी कुछ नही होगा । में इलाहाबाद में हु और कल अपने विद्यालय में कार्य बहिष्कार की घोषणा करता हु ।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Random Posts