Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

कल से पूरे प्रदेश में एक साथ पूर्ण कार्य बहिष्कार : एस.के.पाठक टी.ई.टी मोर्चा उ.प्र.

कल से बेसिक शिक्षा निदेशालय इलाहाबाद में चल रहा धरना आज भी अनवरत जारी रहा । आज की अपनी संख्या कल से बेहतर रही । शाम 5:15 पर राष्ट्रगान के ओजपूर्ण, लयबद्ध गायन के साथ आज का भी धरना सफल रहा ।
आप सभी से आग्रह और अनुरोध है कि मोर्चे के निर्णय के अनुसार कल से पूरे प्रदेश में एक साथ पूर्ण कार्य बहिष्कार रहेगा । शत प्रतिशत सफल बनाने के लिए विद्द्यालय नही जाना है । इसके अतिरिक्त बी.आर.सी , बी.एस.ए अथवा जिला मुख्यालय जाने पर कुछ नही मिलने वाला । न इसकी जरुरत है और न ही कोई औचित्य है ।अतः अपने सुनहरे भविष्य के लिए केवल और केवल धरना स्थल पर इलाहाबाद पहुंचे । कल मुलाकात की प्रतीक्षा में.....
सत्यमेव जयते !
आपका
एस.के.पाठक
टी.ई.टी मोर्चा उ.प्र.

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Random Posts