Advertisement

TET MORCHA KE GANESH DIXHIT KA KYA HAI KEHNA : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

इस नवरात्र में माँ आदिशक्ति माहेश्वरी की कृपा से हम शीघ्रता से अपने लक्ष्य मौलिक नियुक्ति की तरफ अग्रसर हैं कई जिलों में आज तक मौलिक नियुक्ति की विज्ञप्ति जारी हो चुकी है
जिसके लिए निश्चय ही आप लोग प्रशंसा के पात्र हैं की इतनी कम समय में ही आप लोगों ने संगठन की शक्ति प्रदर्शित करते हुए विज्ञापन जारी करा लिया।
जिन जिलों में आज की तारीख तक विज्ञापन जारी नहीं हुआ उन जिलों में संगठन की मजबूती दिखाते हुए दबाव बनाए रखिए और हर स्तर से प्रयास जारी रखिये सफलता मिलना निश्चित है।
आज आपके समक्ष कुछ तथ्यों को रखना व कुछ भ्रमों को दूर करना नितान्त आवश्यक हो गया है।
आज गोंडा जिले में हमारे उमाशंकर यादव जी समेत 4 साथियों को bsa द्वारा सेवा समाप्ति का नोटिस जारी किया गया । हरदोई जिले के प्रशिक्षु अवनीश यादव को भी कारण बताओ नोटिस जारी हुआ जिसकी भाषा अनुकूल नहीं थी साथ ही आजमगढ़ में भी bsa द्वारा आदेश जारी कर प्रशिक्षुओं में भय बैठाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है जिससे आज पूरे प्रदेश में प्रशिक्षु भयग्रस्त व अत्यंत असमंजस महसूस कर रहे हैं। मोर्चे की तरफ से मैं सभी साथियों को इतना कहना चाहूँगा की हमारी नौकरी ही संघर्षो से प्राप्त है कुछ भी हमें भेंट में या सहजता से कभी प्राप्त नहीं हुआ। हमारा पथ हमेशा से अग्नीपथ था और हमने अपनी योग्यता साहस और संगठन के बलबूते सभी चुनौतियों का सामना कर सभी को मुंहतोड़ जवाब दिया है। आज जो भी नोटिस या आदेश जारी हो रहे हैं ये गीदड़भपकी के सिवा कुछ और नहीं क्योंकि अब आप प्रशिक्षु नहीं हैं आप प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके और अध्यापक आपको बनाया नहीं जा रहा मानदेय देने के सवाल पर मुंह में ताला लग जाता है तो आपको सेवा से किस पद से हटाया जा रहा है इसका भी जवाब माननीय लोग दें। किसी भी जिले में कोई भी प्रशिक्षु अकेला नहीं है पूरा संगठन आपके साथ है मैं व्यक्तिगत रूप से सभी जगह की जानकारी रखता हूँ और जरुरत हुई तो मैं खुद आपके साथ खड़ा मिलूंगा आपको। भय अगर प्रशिक्षु लोगों के सोच में भी आ गया तो ये कुटिल लोग अपनी चाल में सफल हो जाएंगे। आप जिला स्तर पर अपने दबाव को किसी भी कीमत पर कम न होने दें नहीं तो आप खुद अपनी नियुक्ति में देरी की जिम्मेदार होंगे।
60 हजार हैं हम ये ध्यान रखिए अपनी जिले की संख्या को अपनी पहचान न बनाइए नहीं तो आप कमजोर होंगे जरुरत पड़ी तो एक जिले के लिए पूरा प्रदेश संगठन आगे आएगा। जो लोग इस बात से डरा रहे की 2 nov तक नियुक्ति न मिली तो हम कमजोर हो जाएंगे वो ये भी जानलें की हम विजेता थे और रहेंगे 2 nov से हमें कोई डर नहीं हम विजेता हैं हमें जल्दी अपना अधिकार लेने की है। याद रखिए की हमें नौकरी हमारी योग्यता के बूते sc के आदेश से मिली है न की किसी bsa की खैरात है। आप सही है तो कोई अधिकारी आपका कुछ बिगाड़ नहीं सकता अपना प्रयास जारी रखें। चुनाव भी देरी की एक वजह है आप सब शिक्षित हैं भली भाँति इसे समझते भी हैं। लेकिन इसे bsa की मनमानी का हथियार भी न बनने दें।
एक और सबसे महत्त्वपूर्ण बात जो कहना जरुरी है की सचिव स्तर से bsa को विज्ञप्ति के लिए 25 तक का समय मिला है और इससे पहले विरोध प्रदर्शन किसी भी तरह उचित नहीं 25 से पहले 4 या 5 लोगों का प्रतिनिधिमंडल bsa से मिलकर शांतिपूर्वक अपनी बात रखें इसके अलावा प्रदर्शन तय सीमा तक करना लाभकर नहीं अन्य भी उपाय हैं दबाव बनाने के जैसे जिले के अपने मंत्री सांसद या विधायक से अपनी समस्या बताकर भी दबाव डाला जा सकता है कई जिलों में ऐसा हुआ और उनसे सकारात्मक परिणाम भी आएं हैं इसके अतिरिक्त भी जो प्रयास हो सकें करें। हम शिक्षक हैं और हमारी पहचान उसी से है और ये बड़ा गर्व का विषय है की विभाग हमारे काम से अत्यंत संतुष्ट है और हमें बदलाव के नायक के रूप में देखा जा रहा है ऐसा मैं इसलिए कह रहा हूँ क्योंकि विभाग और scert में कई अधिकारी हमसे ऐसा कह चुके हैं। हमारी छवि अबतक बहुत अच्छी रही है और अब हमें इतने परिश्रम से बनाई छवि को बिगाड़ना नहीं हैं अब जबकि हमारी नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है तो अब विद्यालय बहिष्कार का कोई औचित्य नहीं बनता अगर हम जिम्मेदारी से अपना काम करेंगे तो ईश्वर भी हमारा सहयोग करेगा। अतः मेरा यही सुझाव है की सभी बहिष्कार छोड़कर अपने विद्यालय में अपनी सेवा जारी रखें काम करेंगे तो उसका भुगतान भी मिलेगा लेकिन इस समय थोडा धीरज रखें कुछ अन्य समस्याओं के कारण इस पर अभी कार्यवाही विभाग द्वारा न हो पा रही लेकिन आपको आपके एक एक दिन का मानदेय मिलेगा।
अंत में हमारे बॉर्डरलाइन साथियों के लिए भी अच्छी खबर है की हमारे अथक प्रयासों के परिणामस्वरूप लखीमपुर जनपद में रिक्त सीटों के सापेक्ष 10 गुना लोगों को बुलाया गया है लिस्ट dm के पास sign करने के लिए हजी गई है जो जल्दी ही प्रकाशित हो जाएगी। बॉर्डरलाइन साथियों धैर्य रखें ऐसी शुभ सूचनाएं अन्य जनपदों से भी मिलना शुरू होने वाली हैं,कल कई जिलों की विज्ञप्ति आयेंगी !
अंत में सभी को यही कहूँगा की साहस और पुरुषार्थ से किया कर्म कभी निष्फल नहीं होता थोडा समय भले लगे लेकिन तम को चीरते हुए सूर्य की सुनहरी किरण दस्तक जरूर देगी धैर्य रखें कर्म जारी रखें सफलता आपके कदम चूमेगी।
संघेय शक्ति सर्वदा!
जय हिंद जय टीईटी।।

 

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news