जैसा कि सब साथियो को पता है कि परसो ही संजय सिन्हा जी के ऑफिस से सभी bsa को मौलिक नियुक्ति से सम्बंधित शासनादेश जारी हो गया है। कल ही कुछ बी0एस0ए0 ने इस पर कार्य शुरू कर दिया। सुलतान पुर बी0एस0ए0से कल
हुई वार्ता में उन्होंने बताया कि हमने प्रक्रिया शुरू कर दी।
डाइट प्राचार्य से pnp द्वारा आयोजित परीक्षा उत्तीर्ण किये अभ्यर्थियों का डिटेल माँगा है।
साथियो हम 31 तक मौलिक नियुक्ति की प्रक्रिया हम पूर्ण करा सकते है।
इसके लिए हमे बी0एस0ए0 पर दबाव बनाना होगा।
आज हर जिले का एक प्रतिनिधि मंडल सम्बंधित जिले के बी0एस0ए0 से मुलाक़ात करे।और उन्हें सोमवार तक का समय दे।
यदि उन्होंने ठोस कार्यवाही
(25 के पहले विज्ञप्ति नही निकाले)
विज्ञप्ति निकालने की नही की तो मंगलवार से अनिश्चित कालीन धरना बी0एस0ए0 के ऑफिस के सामने शुरू कर देना है।
ध्यान रखिये यदि विज्ञप्ति 25 के पहले आ गयी तो 31 पहले नियुक्ति पत्र जरूर ले लेंगे।
साथियो आप लोगो से निवेदन है कि कार्य बहिष्कार का कार्यक्रम समाप्त करके विद्यालयो में जाए।
हम लोग अन्य अध्यापको से सबसे अलग है ये सन्देश जो समाज और शासन में हम पिछले 6 महीने में देने में कामयाब हुए है उसे बरकरार रखे।
क्योकि इनदिनों का जब मानदेय का बिल बनेगा तो आपको उपस्थिति प्रमाणित करनी होगी तो कहाँ से करेंगे।
और जैसा जानकारी मिलेगी शेयर किया जायेगा।
धन्यवाद। — with Ganesh Dixit
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
डाइट प्राचार्य से pnp द्वारा आयोजित परीक्षा उत्तीर्ण किये अभ्यर्थियों का डिटेल माँगा है।
साथियो हम 31 तक मौलिक नियुक्ति की प्रक्रिया हम पूर्ण करा सकते है।
इसके लिए हमे बी0एस0ए0 पर दबाव बनाना होगा।
आज हर जिले का एक प्रतिनिधि मंडल सम्बंधित जिले के बी0एस0ए0 से मुलाक़ात करे।और उन्हें सोमवार तक का समय दे।
यदि उन्होंने ठोस कार्यवाही
(25 के पहले विज्ञप्ति नही निकाले)
विज्ञप्ति निकालने की नही की तो मंगलवार से अनिश्चित कालीन धरना बी0एस0ए0 के ऑफिस के सामने शुरू कर देना है।
ध्यान रखिये यदि विज्ञप्ति 25 के पहले आ गयी तो 31 पहले नियुक्ति पत्र जरूर ले लेंगे।
साथियो आप लोगो से निवेदन है कि कार्य बहिष्कार का कार्यक्रम समाप्त करके विद्यालयो में जाए।
हम लोग अन्य अध्यापको से सबसे अलग है ये सन्देश जो समाज और शासन में हम पिछले 6 महीने में देने में कामयाब हुए है उसे बरकरार रखे।
क्योकि इनदिनों का जब मानदेय का बिल बनेगा तो आपको उपस्थिति प्रमाणित करनी होगी तो कहाँ से करेंगे।
और जैसा जानकारी मिलेगी शेयर किया जायेगा।
धन्यवाद। — with Ganesh Dixit
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC