07 दिसम्बर की होने वाली महत्वपूर्ण और फाइनल सुनवाई से टेट मोर्चा के चयनित और अचयनित डिस्टर्बिंग एलिमेंट बुरी तरह भयभीत है ।
अकैडमिक टीम के वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश सर
की प्रभावी और तार्किक बहस से टेट
मेरिट भक्तो की नींद गायब हो
गयी है और बदहवासी में अकैडमिक
टीम को ही गलत बोलने लगे है ।
~~~~~~-
बदहवासी और भय का आलम यहां तक पहुँच गया
की ~~
परमा भैया सम्पूर्ण संशय योजन का राग छोड़ कर अकैडमिक वालो
को नसीहत देने बैठ गए ।
परमा भैया बोले है की -अकैडमिक वालो सुधर जाओ ।
~~~~~
अरे परमा भैया - जोश में होश क्यों उड़ गए आपके ???
क्या कोर्ट में केस लड़ने का अधिकार सिर्फ आपको ही
है ??
क्या ओल्ड के साथ यदि न्यू पर भी भर्ती
होती है तो उसमे बीएड +टेट वाले
नौकरी नही पाएंगे ????
~~~~~~~~~~
जितने लोग भी संशय योजन की आस
लगाय है उन सबकी उम्मीद का केवल
एक कारण है ~~* अकेडमिम टीम ।
यदि 25 मार्च को दत्तू सर सरकार की slp खारिज
करदेते तो फिर करवा लेते ~सन्श्योज न ।
~~~~~~~
याद रहे गलत गलत होता है ~
शिक्षा मित्रो का समायोजन सर्विस रूल के विपरीत था
(अन्य तकनीकी कमियाँ भी
थी ) तभी रद्द हुआ
और जिसको रद्द करवाने में खरे का योगदान है - उछले कोई कितना
भी परन्तु सच यही है की
खरे ने ही उनको बाहर करवाया ।
उसी प्रकार ओल्ड ऐड भी सर्विस रूल
के विपरीत है ( अन्य
तकनीकी कमियाँ भी है )
जिसकी पुष्टि माननीय अरुण टण्डन
जी ने भी की है ~ रद्द होगा
और जिसको अकैडमिक टीम के अधिवक्ता ~* राकेश
सर
बीएड ~ 2012 के अधिवक्ता ~* सिद्धार्थ दवे सर
की तुकबन्दी रद्द करवा देगी
।
---------------
रही बात समायोजन की तो वो हो
नही सकता - कारण अनेक है ।
बिना विज्ञापन भर्ती नही
होती - अधिकतम दोनों विज्ञापनों पर अलग अलग
भर्ती हो सकती है ।
लेकिन एक ही विज्ञापन में 2लाख 90 हजार का
समायोजन सम्भव नही ।
~~~~~~~
2014 के बाद बीएड वालो का कोई विज्ञापन
नही आयेगा जो विज्ञापन है उन्ही का
लाभ मिल सकता है ।
~~~~~~~
07/08 दिसम्बर को सिविल अपील निर्णीत
होने के बाद बीएड वालो का दावा समाप्त हो जायगा ।
बाकी के बचे पद btc को मिलेंगे ।
----------
अकेडमिक मित्रो --- भर्मित होने से बचे
अकेडमिक टीम का सहयोग करें ।
------
नसीहत देने वाले अपने कार्य में ईमानदारी
पूर्वक मन लगाएं ।
-----
अकैडमिक टीम अपने मूल उद्देश्य पर कार्य करते
हुए न्यू ऐड बहाल करवाने हेतु संकल्पित है ।
~~~~~~~~~~~
अकेडमिक मित्रो भर्मित हुए बिना यथा शीघ्र
अकडमिक टीम के एक मात्र अधिकृत कपिल देव के
अकाउंट में सहयोग उपलब्ध कराएं ।
जिससे अकैडमिक के एक नये युग की संकल्पना और
कोशिश करने वालों की हार नही
होती की संकल्पना को साकार किया जा सके
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
अकैडमिक टीम के वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश सर
की प्रभावी और तार्किक बहस से टेट
मेरिट भक्तो की नींद गायब हो
गयी है और बदहवासी में अकैडमिक
टीम को ही गलत बोलने लगे है ।
~~~~~~-
बदहवासी और भय का आलम यहां तक पहुँच गया
की ~~
परमा भैया सम्पूर्ण संशय योजन का राग छोड़ कर अकैडमिक वालो
को नसीहत देने बैठ गए ।
परमा भैया बोले है की -अकैडमिक वालो सुधर जाओ ।
~~~~~
अरे परमा भैया - जोश में होश क्यों उड़ गए आपके ???
क्या कोर्ट में केस लड़ने का अधिकार सिर्फ आपको ही
है ??
क्या ओल्ड के साथ यदि न्यू पर भी भर्ती
होती है तो उसमे बीएड +टेट वाले
नौकरी नही पाएंगे ????
~~~~~~~~~~
जितने लोग भी संशय योजन की आस
लगाय है उन सबकी उम्मीद का केवल
एक कारण है ~~* अकेडमिम टीम ।
यदि 25 मार्च को दत्तू सर सरकार की slp खारिज
करदेते तो फिर करवा लेते ~सन्श्योज न ।
~~~~~~~
याद रहे गलत गलत होता है ~
शिक्षा मित्रो का समायोजन सर्विस रूल के विपरीत था
(अन्य तकनीकी कमियाँ भी
थी ) तभी रद्द हुआ
और जिसको रद्द करवाने में खरे का योगदान है - उछले कोई कितना
भी परन्तु सच यही है की
खरे ने ही उनको बाहर करवाया ।
उसी प्रकार ओल्ड ऐड भी सर्विस रूल
के विपरीत है ( अन्य
तकनीकी कमियाँ भी है )
जिसकी पुष्टि माननीय अरुण टण्डन
जी ने भी की है ~ रद्द होगा
और जिसको अकैडमिक टीम के अधिवक्ता ~* राकेश
सर
बीएड ~ 2012 के अधिवक्ता ~* सिद्धार्थ दवे सर
की तुकबन्दी रद्द करवा देगी
।
---------------
रही बात समायोजन की तो वो हो
नही सकता - कारण अनेक है ।
बिना विज्ञापन भर्ती नही
होती - अधिकतम दोनों विज्ञापनों पर अलग अलग
भर्ती हो सकती है ।
लेकिन एक ही विज्ञापन में 2लाख 90 हजार का
समायोजन सम्भव नही ।
~~~~~~~
2014 के बाद बीएड वालो का कोई विज्ञापन
नही आयेगा जो विज्ञापन है उन्ही का
लाभ मिल सकता है ।
~~~~~~~
07/08 दिसम्बर को सिविल अपील निर्णीत
होने के बाद बीएड वालो का दावा समाप्त हो जायगा ।
बाकी के बचे पद btc को मिलेंगे ।
----------
अकेडमिक मित्रो --- भर्मित होने से बचे
अकेडमिक टीम का सहयोग करें ।
------
नसीहत देने वाले अपने कार्य में ईमानदारी
पूर्वक मन लगाएं ।
-----
अकैडमिक टीम अपने मूल उद्देश्य पर कार्य करते
हुए न्यू ऐड बहाल करवाने हेतु संकल्पित है ।
~~~~~~~~~~~
अकेडमिक मित्रो भर्मित हुए बिना यथा शीघ्र
अकडमिक टीम के एक मात्र अधिकृत कपिल देव के
अकाउंट में सहयोग उपलब्ध कराएं ।
जिससे अकैडमिक के एक नये युग की संकल्पना और
कोशिश करने वालों की हार नही
होती की संकल्पना को साकार किया जा सके
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC