Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

सीतापुर की 11वीं कट ऑफ़ 27 नवंबर तक : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

द्वतीय चरण की परीक्षा आज सम्पन्न हो गयी है सभी साथियों को शुभ कामनाएं
आप लोग वाइवा का डाटा परीक्षा नियामक प्राधिकारी के यहाँ जल्द पहुंचा दे ताकि आपका परीक्षा परिणाम घोषित किया जा सके आज pnp से प्राप्त जानकारी के अनुशार पीलीभीत बाँदा हरदोई का वाइवा
का डाटा pnp में जा चूका है आप लोग 19 को सभी डाइट में जाकर डाइट प्राचार्य से मिलकर वाइवा करवाकर जल्द pnp डाटा भिजवा दे महिलाओं से विशेष अनुरोध है सम्पूर्ण उपस्थित दर्ज करें डाइट में
अगर दिसम्बर में मौलिक नियुक्ति पाना चाहते है तो 19 को अपनी डाइट वाइवा के लिए जरूर पहुंचे वरना 2 महीने मुफ़्त में स्कूल जाना चाहें तो अपने घरों में बैठें रहे नुकशान आपका होगा अभी बहुत परिदृश्य है जिनकी चर्चा करना अनिवार्य है आज सीतापुर डाइट से जानकारी प्राप्त हुई है सीतापुर की 11वीं कट ऑफ़ 27 नवंबर तक जारी की जायेगी जानकारी डाइट से प्राप्त हुई है साथियों
22 नवंबर को बारादरी पार्क लखनऊ मीटिंग का आयोजन किया जा रहा है 7 दिसम्बर की सुनवाई की रणनीति तय की जायेगी सभी साथियों से निवेदन है अपनी उपस्थित दर्ज करें आज के परिदृश्य को देखते हुए ऐसा लगता है सबको जॉब मिल गयी है सुप्रीम कोर्ट में पैरवी करने की जरूरत नहीं है लेकिन आप लोग भूलिए नहीं मौलिक नियुक्ति पत्र में साफ लिखा है आप की नियुक्ति माननीय उच्चतम न्यायालय के आधीन की जा रही है सफेदा फर्जीवाड़ा बेस ऑफ़ सेलेक्शन सभी पे सुनवाई विस्तृत रूप से माननीय जज साहब दीपक मिश्रा जी करेंगे इस लिए 7 दिसम्बर की डेट उतनी ही महत्व पूर्ण है जितनी अन्य डेट थी ये अंतिम पड़ाव है सुनवाई 2 य 3 दिन भी चल सकती है आप लोग जब तक भर्ती पूर्ण न हो जाय संगठित रहे इस बार की सुनवाई में हमारे लायर पैनल में एडवोकेट विकाश सिंह
एडवोकेट अमरेंद्र शरण
मीनाक्षी लेखी
पर पूर्ण सहमति है
L नागेश्वर राव पर अभी पूर्ण सहमति की जानकारी नही है 22 की मीटिंग में तय हो जायेगा शेष बचे मानदेय के लिए मैं राकेश यादव गणेश भाई 20 नवंबर को डी बी शर्मा से मुलाकात करेंगे साथियों संगठन क पूर्ण सहयोग करे
आपका साथी दीप 


ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts