19934 नव सृजित पदों पर नियुक्ति के लिए विभिन्न जनपदों
से लोग प्रयास करना चाहते हैं । बेशक ये एक अच्छी पहल है । 15000 सहायक
अध्यापक भर्ती मे केस करने से कहीं अधिक बेहतर । अभी इस मामले मे अभी से
धरना देने की ज़रूरत नही है ।
सभी जनपदों के जागरूक बी टी सी भाइयों से निवेदन :-
1-
अपने जनपद के विधायक व सांसद के द्वारा बेसिक शिक्षा मंत्री तथा बेसिक
शिक्षा सचिव (शासन ) के नाम सभी बी टी सी + टीईटी पास बेरोजगारों की जल्द
नियुक्ति संबंधी पत्र लिखवाएँ ।सभी जनपदों के जागरूक बी टी सी भाइयों से निवेदन :-
2- पत्र की एक कॉपी अपने पास भी रखने और अपने जनपद का किया हुए कार्य के बारे मे सूचित करें ।
3- पत्र भेजने के 3 दिनों बाद लखनऊ मे मीटिंग की जो डेट दी जाए उस उक्त पत्र के साथ उपस्थित हों । उसी दिन बी टी सी का प्रतिनिधिमंडल सरकार व शासन से वार्ता करेगा ।
4- सकारात्मक परिणाम न निकालने की दिशा मे विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन कर सरकार पर दबाव बनाया जाएगा ।
नोट : शिक्षा मित्र अवैध समायोजन मामले की सुनवाई नवंबर माह के अंतिम सप्ताह मे हो सकती है यदि सरकार विशेष अनुज्ञा याचिका से सरकार डिफ़ेक्ट हटा लेती है । हम बी टी सी वालों की समस्याओं का समाधान सिर्फ और सिर्फ इस केस मे है । शिक्षमित्रों के हटते ही समस्त बी टी सी टी ई टी पास की नियुक्ति होगी । क्यूकी इस पद के लिए सिर्फ और सिर्फ आप योग्य हैं ।
विशेष_नोट : - टीईटी परीक्षा के आयोजन हेतु परीक्षा नियामक को घेरने की जगह एससीईआरटी , लखनऊ को घेरा जाए । बी टी सी ट्रेनी वेलफ़ेयर असो॰ की ओर से टीईटी कराये जाने की मांग को लेकर दिशा निर्देश जारी करने की मांग वाली याचिका लखनऊ बेंच मे जल्दी डाल दी जाएगी । किसी भी तरह से दिसंबर अंत तक टी ई टी की परीक्षा करानी है ।
खाता धारक का नाम : मोहम्मद अरशद
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC