Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Big Breaking News - हरीश साल्वे जी ही सुप्रीम कोर्ट मे करेगे शिक्षामित्रों की पैरवी : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

बिग ब्रेकिंग न्यूज 
👉हरीश साल्वे जी ही सुप्रीम कोर्ट मे करेगे शिक्षामित्रों की पैरवी, सम्बन्धित फाइल पर हमने किया हस्ताक्षर,पूरा खर्च सरकार देगी,आज कल मे ब्रीफ व पत्र साल्वे जी को भेज दिये जायेगे:
-:-मा. अहमद हसन जी बेसिक शिक्षा मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार

👉दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ के माॅग पत्र पर सरकार ने किया साल्वे जी को पैरवी के लिए हायर,हरीश साल्वे जी सरकार के ही वकील आज हुआ स्पष्ट सारा खर्च सरकार देगी।संगठन का प्रयास सफल।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
👉संगठन की माॅग को गम्भीरता से लेते हुए हरीश साल्वे जी को हायर करने लिए माननीय मुख्यमंत्री व माननीय बेसिक शिक्षा मंत्री जी को संगठन की तरफ से आभार व धन्यवाद।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
साथियो दिनांक 18/11/15 को दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ की प्रान्तीय टीम माननीय मंत्री बेसिक शिक्षा मंत्री जी से मिलकर अपनी पुरानी माॅग हरीश साल्वे जी व नरीमन जी को कोर्ट मे पैरवी करने की बात की थी तो माननीय मंत्री जी ने कहा था कि हरीशसाल्वे जी सरकार के तरफ से रहेगे सुप्रीमकोर्ट मे वकील।
इस बात को लेकर कई लोग संगठन पर आरोप व प्रत्यारोप लगा रहे थे जिसके लिए संगठन ने स्थिति स्पष्ट करने के लिए कहा था।
👉साथियो आज दिनांक 24/11/15 को पुनः दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश की महिलामोर्चा की प्रदेश महामंत्री दीपाली निगम व प्रदेश सचिव उबैद अहमद सिद्दीकी जी के नेतृत्व मे लखनऊ महानगर की महिला पदाधिकारियो ने माननीय मंत्री अहमद हसन जी से मिलकर कड़ी आपत्ति जताई और कहा कि जब आपने कहा कि आपके संगठन के माॅग पर सरकेर ने हरीश साल्वे जी को हायर किये और सरकार की तरफ से पैर हरीश साल्वे जी शिक्षामित्रो का केस सुप्रीमकोर्ट मे देखेगे।जब ये बेत हमने आम शिक्षामित्रो को बताई तो तथाकथित लोगो व्दारा सालवे जी को स्वयं अपने व्दारी की जाने की बात कही गयी। उस समय हमारे संगठन व आपकी किरकिरी पूरे प्रदेश मे हुई ।तो आज आप ये स्पष्ट करे कि सरकार ने सुप्रीमकोर्ट मे साल्वे जी को हायर किया है या नही?
माननोय मंत्री जी ने एक बार फिर स्पष्ट शब्दो मे कहा कि आपके संगठन दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ की माॅग पर हमनेभारत के टापमोस्ट एडवोकेट हरीश साल्वे जी को आपकी पैरवी के लिए हायर कर रहे है कल ही मैने सम्बन्धित फाइल पर हस्ताक्षर कर दिये है साल्वे जी को करने के लिए मैने उनसे पिक्षले दिनो फोन पर बात भी की थी अब आज कल मे ब्रीफ भी भेज दे रहे है।सरकार शिक्षामित्रो के लिए आपके कहने पर टाप मोस्ट हरीश साल्वे जी हायर किया है और पूरा खर्च सरकार वहन कर रही हैआपलोग बिल्कुल परेशान ना हो हम पूरी तरह शिक्षामित्रो के साथ है आपकी जीत हमारे सरकार की जीत है।अभी कोई डेट पड़ी है या नही इसकी सूचना सरकार को नही मिली है।
साथियो आज मै पूरे दावा के साथ कह रही हू कि हरीश साल्वे जी को सरकार ने हायर किया है और पूरा खर्च सरकार दे रही है।आपलोग अफवाहो पर ना जाय।साथ ही मैने किसी भी संगठन को आहत नही पहुचाने के लिए ये बात कह रही हू बल्कि जो सच्चाई है वो बता रही हूॅ।साथियो संगठन के कहने पर पूरे प्रयासो के बाद हरीश साल्वे जी को सरकार व्दारा हायर किया गया है।
"हमे श्रेय नही सम्मान चाहिए शिक्षक पूरा नाम चाहिए।"
मंत्री जी मिलने वालो मे भूमिका सिंह,मोइन अहमद,रिंकी सिंह,कामिनी गुप्ता,सुमन,अमित,संदीप,पूजा यादव ,क्षमा गुप्ता,अंजू बाजपेई,सोनिका बाजपेई सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
आपका
दीपाली निगम प्रदेश महामंत्री
उबैद अहमद सिद्दीकी प्रदेश सचिव
व टीम दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates