Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

पूर्ण समायोजन कराने वाले बन्धुओ एव उनकी टीम से मेरे कुछ प्रश्न : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

पूर्ण समायोजन कराने वाले बन्धुओ एव उनकी टीम से मेरे कुछ प्रश्न है यदि उत्तर देते है तो समायोजन की कथा जारी रखे अन्यथा इस कथा के द्वारा बेरोजगार एव गरीब टेट पास बी एड का आर्थिक शोषण न करे अर्थात चन्दा न मागे एव टेट पास बी एड भी चन्दा न दे

प्रश्न 1 क्या माननीय न्याय मूर्ति टेट मार्क की कट आफ 105/90से नीचे करेगे? जबकि उ.प्र.सरकार द्वारा निरन्तर कट आफ को गिराकर भर्ती प्रक्रिया पूर्ण करनी की माग की जा रही है परन्तु न्यायमूर्ति द्वारा क्वालिटी प्वाइट से समझौता नही किया जा रहा जबकि पूर्ण समायोजन मे टेट मार्क की क्राइटेरिया को 90/83 करना पडेगा?
प्रश्न 2 शिक्षा मित्रो को बाहर कराने मे अहम भूमिका निभाई बीएड टेट पास ने चन्दा दिया बीएड टेट पास ने परन्तु आज की डेट मे पहली वरीयता बी टीसी की और बह बीएड से कोर्ट मे लडने के लिए तैयार है तो फिर क्यो हमारे पैसे का दुरु पयोग किया गया जब हमारा पहला अधिकार ही नही है?
प्रश्न 3 क्या उ.प्र मे रिक्त समस्त शिक्षक के पदो पर कोर्ट यह आर्डर दे सकती है कि समस्त रिक्त पदो पर बी एड टेट पास की भर्ती की जाय जबकि उ.प्र मे बी टी सी टेट पास मौजूद हो?
अनर्गल एव विधवा विलाप वाले पोस्ट से दूर रहे मै बी एड टेट पास अभ्यर्थी हू एव टेट मे 106 obc अंक है


ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Random Posts