Himanshu Rana - यूपी चाहते हैं तो जल्द से जल्द उच्च न्यायालय से हमारे पक्ष में आ रहे फैसलों से करिये नाकि अपने मंत्रियो के कहने से

बिहार चुनाव के नतीजे उत्तरप्रदेश के आगामी 2017 के चुनाव में बीजेपी का क्या हश्र होगा उसकी झलक दे गया है ।  उत्तरप्रदेश में 55% युवा वोटर सचेत हुआ था लोकसभा चुनाव में , 73 सीट्स का वो मैंडेट दिया था जो किसी जमाने में सहानुभूति के दम पर राजीव जी भी नहीं पा पाए थे यूपी में ।


इनका मुद्दा है विकास पर विकास से ज्यादा गलबहियां देखी जा रही है उसी 55% वोटर के विरुद्ध :
पीएस पटवालिया का आना अनिल यादव प्रकरण में बाकी तो जो पीछे हटे इस केस से गृह मंत्री जी व अन्य नेता सभी को पता है ।
शिक्षा मित्र प्रकरण में मोदी जी की कैबिनेट की ब्यान बाजी जबकि शिक्षा मित्र चचा भतीजों का वोट बैंक था पर फिर मैंडेट कहाँ से मिला , शोध का विषय है उन नेताओं के लिए।
किसानो के साथ क्या हुआ है यूपी में जो कि कृषि के क्षेत्र में भारत का महत्वपूर्ण अंग है ?
अब बीजेपी को एक बात दिमाग में लानी चाहिए :
मंडल कमंडल की राजनीति से ऊपर न उठे तो ये 55% युवा वोटर तांक में बैठा है आपको राज्य सभा के लिए अंतिम मौके में साख बचाने वाले प्रदेश से खदेड़ने के लिए क्योंकि उत्तरप्रदेश तय करता है देश की राजनीति।
55% युवा अपने कैरियर से मतलब रखता है नाकि मंदिर मस्जिद जातिवाद से ।
जो कर्म को अपना भगवान् मानता है उसके लिए क्या भगवान् , क्या अल्लाह ?
जिस 55% युवा के लिए भरपूर मौके हैं वो क्या करेगा कमण्डल का ?
दिक्कत आती है तो हुकूमत ए देश और प्रदेश की सत्ता के हुकुमरानो की नियत में जो नहीं चाहते हैं कि समाज सभ्य और शिक्षित हो।
खैर अब चुनावी माहोल आने वाला है आप अपने नेताओं का बड़बोला पन ध्यान में रखिएगा कभी बिहार की तरह आप भी इनके साथ लग जाएं।
वन रैंक वन पेंशन वाले पूर्व सैनिकों को बधाई जो हमारा मंच पर भी आये थे 2 नवंबर को।
अब ये डिमांड जल्द ही अन्य विभागों में भी उठेगी , मोदी जी तैयार रहिये ।
13 माह में दिख गया है कि आप शायद ही आगामी 2026 तक रहेंगे क्योंकि जनता ने उस व्यक्ति को विकास पुरुष माना था जिसके ऊपर गोधरा के दाग थे पर सभी को नकार कर देश के ऐसे ऐसे कोनो से जीत मिली थी जहाँ बीजेपी थी भी नहीं , लेकिन अपने मुद्दों पर आप विफल हो रहे हैं ।
हार की समीक्षा न करके अपने कार्यों पर शोध करिये।
यूपी चाहते हैं तो जल्द से जल्द सीबीआई सचेत करिये और 55% युवा वोटर की ताकत माननीय उच्च न्यायालय से हमारे पक्ष में आ रहे फैसलों से करिये नाकि अपने मंत्रियो के कहने से ।

ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC