Breaking Posts

Top Post Ad

कलयुगी ज्ञान की बातें...

जब हमारे पी.एम. अमेरिका जाते हैं तो "उनकी " पूरी तलाशी ली जाती है , और जब अमेरिका के राष्ट्रपती यहाँ आते हैं तो हमारे पूरे "देश" की तलाशी ली जाती है...
~~~~~~~~~~~~~~~~
1~दुनिया का दस्तूर ही कुछ अजीब है, दौलत चाहे
कितनी भी बेईमानी से आये,
उसकी रखवाली के लिए सबको ईमानदार शख्स
ही चाहिए..
2~आज के जमाने में सत्संग उसी संत
का बढ़िया रहता है
जिसके पंडाल में गर्म पोहा-जलेबी और अदरक
वाली चाय
मिले।
वरना ज्ञान तो अब वॉट्सएप पर भी बंटता है।
3~जिस पुरुष ने आज के समय में बीवी, नौकरी,
कारोबार और
स्मार्टफोन
के बीच में सामंजस्यबैठा लिया हो, वह पुरुष
नहीं महापुरुष
कहलाता है!
4~आज सबसे बड़ी कुर्बानी वह होती है, जब हम
अपना फोन
चार्जिंग से निकाल कर किसी और का फोन लगा दें!
5~आसमान को छूने के लिऐ रॉकेट को भी बोतल
कि जरूरत
पडती है।...........
तो फिर इंसान क्या चीज है।
6~आप कितने ही अच्छे काम कर लें,
लेकिन लोग उसे ही याद करते हैं, जो उधार लेकर
मरा हो।
7~यदि पेड़ों से wi-fi के सिगनल मिलते.. तो हम खूब
पेड़
लगाते। अफसोस कि वे हमे आक्सीजन देते है...
8~आजकल माता-पिता को बस दो ही चिंताएं हैं।
इंटरनेट पर उनका बेटा क्या डाउनलोड कर रहा है और
बेटी क्या अपलोड
कर रही है।
9~जंगल में चरने गया बैल और दोस्तों के साथ पार्टी में
बैठा पुरुष जल्दी वापस नहीं आते
10~जब आप किसी चीज को पूरी शिद्दत से पाने
की ख्वाहिश
या कोशिश करते हैं
तो वह चीज उसी शिद्दत से कुछ ज्यादा ही एटीट्यूड
दिखाने लगती है।
Pls like and share this page

Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Facebook