Breaking Posts

Top Post Ad

शिक्षामित्र की आज हुई बैठक में क्या कहा शिक्षामित्र नेताओं ने : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

 आज उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ की आवश्यक अवशेष बैठक दारुल सफा लखनऊ में आहुत हुई ।जिसमें संगठन के अध्यक्ष श्री गाजी इमाम आला जी,प्रदेश संरक्षक श्री शिवकुमार शुक्ल जी ,प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री रमेश मिश्र व जिलाध्यक्ष/प्रदेश सचिव श्री सुशील यादव जी मौजूद थे।
जिसका संचालन श्री गंगादीन वर्मा ने किया जिसमें बलरामपुर से श्री देवेन्द्र सिह जी गोन्डा से श्री रिन्कू सिह जी व सीतापुर से श्री
गुड्डू सिह जी ने समायोजन को कराने पर अपने अपने विचार प्रस्तुत किया ।
    माननीय अध्यक्ष जी ने कहा कि "अवशेष का समायोजन ही अब मुख्य मुद्दा है "
परन्तु गाजियाबाद के सुशील त्यागी  व इन्तजार अली जी के मानसिक विपक्षिप्ता के कारण एक रिट माननीय सर्वोच्च न्यायलय में दाखिल है ।
जिसकी सुनवाई तिथि ४मार्च को है ।
इसके निम्न परिणाम हो सकते है:--
👉�यह रिट  अवशेष का समायोजन की प्रकिया को समाप्त करा सकती है।
👉�यह रिट ११जुलाई को कनेक्ट भी हो सकती है ।
👉�जिसके कारण सरकार समायोजन को चाहते हुये भी नही कर सकती है।
👉�यह रिट चौदह हजार अवशेष का मामला कोर्ट में पेन्डिग करवा सकती है ।
जिसके बाद सरकार व संगठन मजबूर हो जायेगें।
👉�👉�सबसे बडा खतरा अवशेष मासूम शिक्षामित्र से उपरोक्त लाभ को न बताकर उनसे दो हजार तीन हजार एक हजार ।
जैसी जिसकी मानसिकता है वैसी ही अवैध धनवसूली कर रहे है।
कुछ साथियों ने कहा यदि समायोजन के आसार बढेगें तो हम रिट वापस ले सकते है ।
परन्तु जो पैसा हम से ले लिया गया है उसको कौन वापस करेगा।
अगर एक प्रतिशत आदेश होता भी है तो सरकार में  कोर्ट आदेश के पालन में लम्बा समय लग सकता है ।
अत:हम सबका यह उत्तरदायित्व बनता है कि फिलहाल इस रिट में न सम्मलित होकर आज हुई अवशेष की बैठक के परिणाम स्वरुप संगठन पर विश्वास करें व सभी अवशेष जागरुकता का परिचय देते हुये संगठन के माध्यम से सरकार पर दबाव बनाये ।
क्योकि अब सरकार के कुछ अधिकारी भी चौबीस के सुनवाई व कोर्ट रूख देखने के बाद समायोजन के पक्ष में सकारात्मक है।
जो कि गाजी जी ने फोन पर सचिव परिषद से बात करके बताया है ।
तथा आज यह भी निर्णय लिया गया कि संगठन व अवशेष शिक्षामित्रो द्वारा कल से समायोजन के लिये पुरजोर प्रयास किया जायेगा और समायोजन कराके दम लिया जायेगा ।
नोट :यदि रिट हमारे समायोजन में बाधा बन रही है तो उसे कृपया डिस्पोज या उठा लिया जाय ।
संघ को भी काम करने का मौका दिया जाय ।
धन्यबाद
आज गोन्डा से जितेन्द्र भाई जीतू,पवन मिश्र,संतोषपान्डेय जी,शारदा शर्मा जी,अकित तिवारी जी,आनन्द पाठक जी,अरविन्द सिह जी ,हेमन्त तिवारी जी,बहराईच से पिन्टु जी व शशि सिह जी
बलरामपुर से देवेन्द्र सिहं जी मौजूद थे।
राजकुमार मिश्र
गोन्डा उ०प्र०
Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Facebook