Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

12 अप्रैल काफी महत्त्वपूर्ण , कुछ बाते और भी स्पस्ट कर दूँ : S. K. Pathak : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

मुझे प्रतीत हो रहा है की 12 अप्रैल हम आपके लिए काफी महत्त्वपूर्ण है, हमे हमारी लगन और निष्ठां ही अपनी मंजिल तक पंहुचा सकती है जो आज तक लगातार हम आप सफल होते प्रतीत हो रहे है, कुछ बाते और भी स्पस्ट कर दूँ-
१- सरकार कोई काउंटर सायद दाखिल नही कर सकेगी क्योकि सरकार के पास कोई जवाब ही नही, सरकार ने गलती की है 15&16 को संज्ञान में रख कर जिसका खामियाजा आम जनता ही भुगतेगी।
२- हो सकता है की आपको 12 अप्रैल ठीक प्राइमरी की तरह ही यादव कपिल देव की याद दिला दे क्योकि अकादमिक के पास भी अब भागने का कोई रास्ता नही है फिर भी इनके विद्वान वकील सायद अपनी SLP वापस लेके फिर टाइम खीचना चाहे, लेकिन याद रहे SLP वापस का मतलब है की सुधीर अग्रवाल का आर्डर आगे बढ़ाया जायेगा - जिसमे स्पस्ट किया गया है की 15&16 रद्द है और 14(3) क्लोज़ के तहत नई सूची तैयार की जाये, यानि अकादमिक अपने आप धराशायी, इसके बाद भी हमारे पास एक और इंतज़ाम है वो है कंटेम्प्ट 6040, जिसपे हमे बहस करवानी होगी परिणाम jrt भर्ती का अकादमिक बेस खत्म, हा इस प्रकिया के तहत अकादमिक साथी कुछ समय और खीच सकते है लेकिन परिणाम वही का वही।
3-इस स्थिति में हम खुद सी. जे बेंच में कह सकेंगे की आप सुधीर अग्रवाल जी के आर्डर की टाइम बॉन्डिंग के साथ प्रोसीड करे या फिर याची हितो को ध्यान में रखे।
Sponsored links :
आदि आदि बाते देखने को मिल सकती है अन्यथा परिणाम वही होगा जो आज तक मैं 2०13 से ही कहता आया हूँ, स्थिति गंभीर बन चुकी है, आगे माता रानी की कृपा.....
आप सब सजग बंधुओ से अनुरोध है की आप सब 8 अप्रैल बारादरी पार्क मीटिंग लखनऊ में सुबह 10 बजे अपनी उपस्थिति दर्ज कराये ताकि ठोस रणनीति के साथ ही हम आगे बढ़ सके, और हा जो बंधू अभी भी परेशान है याची बनाने हेतु वो बंधू भी अवश्य 8 अप्रैल को मीटिंग में उपस्थिति दर्ज करवाये, सायद ये याची बंधुओ के लिए आखिरी मौका ही होगा क्योकि 12 अप्रैल को तूफ़ान आने की आहट मुझे सुनाई दे रही है।...
Sponsored links :
शेष विस्तार बाद में
धन्यबाद
आपका
योगेन्द्र यादव

Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts