Important Posts

Advertisement

शिक्षक भर्ती में धांधली की जांच चयन बोर्ड को : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

लखनऊ : उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने टीजीटी (प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक) और पीजीटी (प्रवक्ता) परीक्षा में कथित धांधली की जांच करने का आदेश माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड को दिया है। न्यायालय ने यह आदेश आजमगढ़ के समाजसेवी संजय कुमार की ओर से दाखिल जनहित याचिका पर दिया है।

1याचिका में कहा गया है कि माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने टीजीटी-पीजीटी परीक्षा की कॉपियां जांचने का करार एक प्राइवेट कंपनी से किया है। याचिका में आरोप लगाया गया कि उस कंपनी द्वारा कॉपियां जांचने में धांधली करने के तथ्य सामने आये हैं। याची के अधिवक्ता अशोक पांडेय ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों की सेटिंग हो जाती है, उनकी उत्तर पुस्तिकाएं सादी जमा कर ली जाती हैं जिसमें बाद में सही उत्तर भरे जाते हैं। अधिवक्ता के अनुसार उत्तर पुस्तिकाओं के तीन सेट होते हैं जिनमें से एक अभ्यर्थी को दिया जाता है जबकि एक-एक बोर्ड और कंपनी के पास चला जाता है। उन्होंने दावा किया कि ऐसी कई उत्तर पुस्तिकाएं मिली हैं जिनकी कंपनी की प्रति में सही जवाब भरे गए हैं जबकि बोर्ड के पास जो प्रति है, वह सादी है। याचिका में पूरे प्रकरण की जांच कराने की मांग की गई है। मामले की सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति एपी शाही और न्यायमूर्ति एआर मसूदी की खंडपीठ ने माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड को याचिका में लगाये गए आरोपों की जांच करने का आदेश दिया है। न्यायालय ने तीन सप्ताह में जांच पूरी कर हलफनामे के साथ जांच रिपोर्ट कोर्ट में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।

http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/

sponsored links: ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news