आज टेट मोर्चा परिवार की मीटिंग कानपुर में सफलतम संपन्न हुई । जिसमे अहम निर्णय लिए गए :-
मोर्चे परिवार द्वारा डाली गई तीन परमादेश याचिकाओं एवं शिक्षा मित्र की ट्रेनिंग के विरुद्ध पड़ी दो याचिकाओं पर written submissions दाखिल किये जाएंगे जिनमे केवल केस की मेरिट को देखते हुए तैयारी होगी ।
इसके अलावा हमारी टीम के द्वारा 5 अधिवक्ता जिनमे तीन वरिष्ठ और आनंद नंदन व अमित पवन जी किये जाएंगे ।
हमारे जिला-प्रतिनिधियों के द्वारा भी एक वरिष्ठ अधिवक्ता किया जाएगा जिसमे हमारा पूर्ण सहयोग रहेगा ।
हमारे द्वारा तीन वरिष्ठ खड़े करने का उद्देश्य :-
1) 24 फरवरी के आदेश के कंप्लायंस हेतु ।
2) शिक्षा मित्रों की ट्रेनिंग के विरुद्ध ।
3) शिक्षा मित्रों पर पड़ी कैविएट यानी कि पूर्ण पीठ के आदेश की रक्षा हेतु।
आनंद नंदन जी समस्त मुद्दों की जानकारी रखते हैं तो वे हर किसी मुद्दे के लिए तैयार रखे जाएंगे ।
इसके अलावा जो वरिष्ठ अधिवक्ता प्रतिनिधियों एवं हमारे संभव सहयोग से किये जाएंगे वे भी 24 फरवरी के कंप्लायंस हेतु होंगे ।
आज भी टेट मोर्चे की ये कड़ी जो सर्वप्रथम समस्त टेट उत्तीर्ण की नियुक्ति की उम्मीद हेतु कार्यरत थी आज भी उसी ओर अग्रसर है और बहुत ही कम से समय में मोर्चा परिवार को ऐसी जगह लाकर खड़ा कर दिया है कि सत्ता और हिन्दुस्तान के सबसे बड़े संविदा कर्मी संगठन की आँख में आँखें डालकर हिन्दुस्तान के कानून के अनुसार उनको उखाड़ने की बात कर सकता है ।
आज भी मोर्चे की ये ही कड़ी दोनों भुजा फैलाकर भूलवश या भ्रमवश अपने छूटे हुए साथियों का स्वागत करती है कि वे स्वयं से स्वयं के लिए आकर प्रयत्न करें।
आभारी हूँ संजय मिश्रा कानपूर नगर अध्यक्ष और निखिल तिवारी का जिन्होंने मेरी दो अहम मांगें मानी और मीटिंग में आम टेट उत्तीर्ण की भागीदारी के साथ साथ याचिकाओं में उल्लेखित विधिक बिंदुओं पर भी चर्चा कराई । इसके अलावा 2 आईए (31/2016 और 64/2016) की सत्यापित प्रति मैंने कानपुर में निखिल तिवारी जी को पकड़ा दी है , जल्द ही अन्य जिलों में पहुंचा दी जाएगी।
शेष विस्तार से बाद में ।
जल्द ही अगली मीटिंग जिला-प्रतिनिधियों को साथ में लेकर गठित की गई लीगल समिति के दिल्ली में अमित पवन जी के आने के पश्चात विचार विमर्श करने के बाद होगी ।
पिताजी की बात आज भी याद है और फॉलो कर रहा हूँ "लकीर बड़ी करो नाकि काटो।" Happy fathers day to beloved ones
हर हर महादेव
धन्यवाद
आपका कार्यकर्ता
हिमान्शु राणा
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
मोर्चे परिवार द्वारा डाली गई तीन परमादेश याचिकाओं एवं शिक्षा मित्र की ट्रेनिंग के विरुद्ध पड़ी दो याचिकाओं पर written submissions दाखिल किये जाएंगे जिनमे केवल केस की मेरिट को देखते हुए तैयारी होगी ।
इसके अलावा हमारी टीम के द्वारा 5 अधिवक्ता जिनमे तीन वरिष्ठ और आनंद नंदन व अमित पवन जी किये जाएंगे ।
हमारे जिला-प्रतिनिधियों के द्वारा भी एक वरिष्ठ अधिवक्ता किया जाएगा जिसमे हमारा पूर्ण सहयोग रहेगा ।
हमारे द्वारा तीन वरिष्ठ खड़े करने का उद्देश्य :-
1) 24 फरवरी के आदेश के कंप्लायंस हेतु ।
2) शिक्षा मित्रों की ट्रेनिंग के विरुद्ध ।
3) शिक्षा मित्रों पर पड़ी कैविएट यानी कि पूर्ण पीठ के आदेश की रक्षा हेतु।
आनंद नंदन जी समस्त मुद्दों की जानकारी रखते हैं तो वे हर किसी मुद्दे के लिए तैयार रखे जाएंगे ।
इसके अलावा जो वरिष्ठ अधिवक्ता प्रतिनिधियों एवं हमारे संभव सहयोग से किये जाएंगे वे भी 24 फरवरी के कंप्लायंस हेतु होंगे ।
आज भी टेट मोर्चे की ये कड़ी जो सर्वप्रथम समस्त टेट उत्तीर्ण की नियुक्ति की उम्मीद हेतु कार्यरत थी आज भी उसी ओर अग्रसर है और बहुत ही कम से समय में मोर्चा परिवार को ऐसी जगह लाकर खड़ा कर दिया है कि सत्ता और हिन्दुस्तान के सबसे बड़े संविदा कर्मी संगठन की आँख में आँखें डालकर हिन्दुस्तान के कानून के अनुसार उनको उखाड़ने की बात कर सकता है ।
आज भी मोर्चे की ये ही कड़ी दोनों भुजा फैलाकर भूलवश या भ्रमवश अपने छूटे हुए साथियों का स्वागत करती है कि वे स्वयं से स्वयं के लिए आकर प्रयत्न करें।
आभारी हूँ संजय मिश्रा कानपूर नगर अध्यक्ष और निखिल तिवारी का जिन्होंने मेरी दो अहम मांगें मानी और मीटिंग में आम टेट उत्तीर्ण की भागीदारी के साथ साथ याचिकाओं में उल्लेखित विधिक बिंदुओं पर भी चर्चा कराई । इसके अलावा 2 आईए (31/2016 और 64/2016) की सत्यापित प्रति मैंने कानपुर में निखिल तिवारी जी को पकड़ा दी है , जल्द ही अन्य जिलों में पहुंचा दी जाएगी।
शेष विस्तार से बाद में ।
जल्द ही अगली मीटिंग जिला-प्रतिनिधियों को साथ में लेकर गठित की गई लीगल समिति के दिल्ली में अमित पवन जी के आने के पश्चात विचार विमर्श करने के बाद होगी ।
पिताजी की बात आज भी याद है और फॉलो कर रहा हूँ "लकीर बड़ी करो नाकि काटो।" Happy fathers day to beloved ones
हर हर महादेव
धन्यवाद
आपका कार्यकर्ता
हिमान्शु राणा
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines