Random Posts

LIVE : कोर्ट संख्या 04 शिक्षामित्र केस सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई आज का सार

साथियों आज शिक्षा मित्र मुद्दे पे सरकार द्वारा बी.एड.की ओर से मुझे मुख्य प्रतिवादी बनाते हुये जो एस एल पी दाखिल हुयी थी उसकी सुनवाई कोर्ट संख्या 04 में 26 नम्बर पे माननीय दीपक मिश्रा जी व् माननीय सी नागप्पन की बेंच में हुयी,
Exclusive विज्ञापन from Google

हम लाखों बी एड धारकों के ग्रीवांस को बनाये रखने के लिये दो दिन पूर्व ही एक मजबूत काउंटर लगवा दिया गया था,सरकार की बी एड धारकों के विरोध की मानसिकता और कुंठा को ध्यान में रखते हुये उसकी हर साजिश को नाकाम करने के दृष्टिगत हम आज मजबूत एडवोकेट पैनल के साथ कोर्ट रूम में उतरे जिसमें कि हमारा केस आगामी 27 जुलाई के लिये टैग हो गया। हमारे द्वारा कोर्ट रूम में
1.मीनाक्षी अरोड़ा जी(वरिष्ठ अधिवक्ता)
2.सुशील तोमर जी(ए ओ आर)
3.प्रासना वैंकट जी
4.बलराज दीवान जी
हमारी मजबूत पैरवी के लिये मौजूद रहे,हालाँकि कुछ साथियों ने वरिष्ठ अधिवक्ता खड़ा न करने की अपनी निजी सलाह दी थी किन्तु हमारी टीम ने इस नाज़ुक मोड़ पे 07 दिसम्बर की भाँति कोई जोखिम लेना उचित नही समझा।आभार उ.प्र. टी ई टी मोर्चा
सूत्रो से पता चला है कि 27 को कोई भी एस एम कोर्ट कम्पाउंड में नही रहेगा,और एस एम के वक़ील भी एस एम के लिये उक्त तिथि को कुछ अच्छा न होने का आस्वासन देते दिखे।
"सत्यमेव जयते"
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments :

Post a Comment

Big Breaking

Breaking News This week