Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

मुख्यमंत्री को लिखा पत्र : ७२८२५ शिक्षको के चयन प्रकृया मे माननीय सुप्रिम कोर्ट द्वारा 24 अगस्त 2016 को निर्देशित 7 दिसम्बर 2015 और २४ फरवरी २०१६ के याचिओं के नियुक्ती के सम्बंध मे

मानानीय मुख्यमंत्री जी
उत्तर प्रदेश सरकार, लखनऊ
बिषय- प्राथमिक विध्यालयो मे ७२८२५ शिक्षको के चयन प्रकृया मे माननीय सुप्रिम कोर्ट द्वारा 24 अगस्त 2016 को निर्देशित 7 दिसम्बर 2015 और २४ फरवरी २०१६ के याचिओं के नियुक्ती के सम्बंध मे ।

माहोदय-
उत्तर प्रदेश मे मार्च 2012 का दिन हम सब उपेक्षित बी० टेट पास बेरोजगारो के लिए एक स्वर्णिम युग का सुत्रपात माना गया था।प्रचंड बहुमत से हमारी समाजवादी सरकार के गठन के पश्चात हम सब बी०एड टेट पास बेरोजगारो मे एक आशा की किरण जाग्रति हुई कि कई वर्षो से भ्रष्ट एवं जनविरोधी सरकार से प्रदेश की आम जनता को एक सरल,पारदर्शी तथा संवेदनशील सरकार आपके कुशल नेतृत्व मे प्राप्त हूई ।
उपरोक्त बिषय मे आपको अवगत कराना है कि दिनांक ७ दिसम्बर २०१५ को माननीय सुप्रीम कोर्ट ने ११०० याचियो के नियुक्ति का आदेश दिया और सरकार ने ८६२ याचीयो की नियुक्ति कर दी उसी अनुक्रम मे दिनांक २४ फरवरी २०१६ को माननीय सुप्रीम कोर्ट ने उन याचियो को जिनकी योग्यता ७ दिसम्बर के याचियो के समान है उनको भी नियुक्ति(विचार) का आदेश दिया ा
माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश दिये ६ माह अधिक हो गये और सरकार द्वारा कोई उचित कार्यवाही नही किया गया और एक बार फिर माननीय सुप्रीम कोर्ट ने २४ अगस्त को मामला संज्ञान मे लेते हुए ७ दिसम्बर और २४ फरवरी के आदेश का अनुपालन का आदेश दिया है अभी तक सरकार की तरफ से कोई पहल न किये जाने के कारण प्रदेश के योग्य बी०एड टेट पास याची हजारो की संख्या मे आहत हो रहे है !
अतः श्रीमान जी से अनुरोध है कि ८६२ याचियो की भाति २४ फरवरी २०१६ के याचियो को भी नियुक्ति देने की कृपा करे जो अपने आपको ठगा महसूस कर रहे है हम सब बी०एड टेट पास बेरोजगार छात्र अपनी सरकार को पत्र के माध्यम सेसुचित करने के लिए मजबुर है कि हम सब याची योग्य होते हुए भी सड़क पर घुमने के लिए मजबूर जिससे समाजवादी सरकार की सरल पारदर्शी छवि पर आँच आ रही है
अतःअाप से पुनः अनुरोध है कि ७ दिसम्बर २०१५ के याचियो के भाति २४फरवरी २०१६ के समस्त बी०एड टेट पास याचियो को नियुक्ति प्रदान करे जिससे हमारा समाजवाद का पवित्र उद्देश्य सफल हो ा
हमे आशा ही नही पुर्ण विश्वास कि माननीय मुख्यमंत्री जी हमारी उपरोक्त मागो पर गगम्भीरता पूर्वक विचार करेगे जिससे हजारो टेट उत्तीर्ण जो अपने आप को ठगा एवं कुंठित महसूस कर रहे है वे आप के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने लिए तैयार है और तैयार रहेगे ा
सधन्यवाद प्रार्थी गण
७ दिसम्बर एवं २४
फरवरी के सभी याची
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates