Breaking Posts

Top Post Ad

24 अगस्त 2016 के सुप्रीम कोर्ट के आदेश का सूक्ष्म अध्धयन : ‎आलोक शुक्ला

24 अगस्त 2016 के सुप्रीम कोर्ट के आदेश का सूक्ष्म अध्धयन करने से ज्ञात हुआ की : 24 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में बीएड टेट वाले याचियों का विरोध -- 102 /2016 बीटीसी वालो ने किया ।।।।

बीटीसी वालो ने अपनी कार्यशैली में बदलाव करते हुए शिक्षा मित्रो से हाँथ मिला लिया और इस कार्य में उनका सहयोग बीएड टेट के जयचन्दों ने किया ।।।
* जयचन्द नही चाहते की भर्ती 72825 से जादा पदों पर हो , या केस इतनी जल्दी फाइनल हो ।।
इसी के चलते जयचन्द 16 दिसम्बर 2014 को मामला संविधान पीठ भिजवाने के लिये असफल प्रयास करचुके हैं ।
जयचन्दों के
इस घिनौने कृत्य के मूल में केवल बेरोजगारो से चंदे के रूप में प्राप्त होने वाला धन है ।।
---
वर्तमान परिस्तिथियों को देखते हुये बीएड टेट बेरोजगारो को जयचन्दों के साथ बीटीसी वालो से भी खतरा है -----कल एक बीटीसी नेता नारा लगा रहे थे -* बीटीसी और sm भाई भाई क्योंकि sm भी dbtc है ।
--------
बीएड टेट वालो को भी बदले समय में अपनी रणनीति में परिवर्तन करते हुये - कच्छप युद्ध शैली अपनानी होगी ---- ।।
बीटीसी वालो को सुप्रीम कोर्ट में केस लड़ने का शौक है - तो इनके विज्ञापन को सुप्रीम कोर्ट में चेलेंज करके उसमे इनके अभी अभी बने भाई sm को भी अवसर दिलवाना चाहिये -- शठे शाठ्यम समाचरेत् ।
हमारा विरोध किसी से नही है , अपितु हमारा संघर्ष अपनी नौकरी प्राप्त करने के लिये है
परन्तु हमारे संघर्ष को विफल करने का प्रयास करने वाला कोप का भजन होगा ।।।।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook