Important Posts

Advertisement

प्रमोशन पाने वाले शिक्षकों का ब्योरा तलब

जागरण संवाददाता, बरेली : बेसिक विद्यालयों में प्रमोशन के खेल पर सचिव ने बीएसए से शिक्षकों का ब्योरा तलब किया है। सचिव ने बीएसए को पत्र भेजकर प्रमोशन के बाद शिक्षकों की स्थिति पूछी है। साथ ही उच्च प्राथमिक विद्यालयों में हेड मास्टर पद नियुक्त किए गए शिक्षकों की संख्या मांगी है।
बेसिक विद्यालयों में पिछले दिनों बड़ी संख्या में प्रमोशन हुए हैं। इनमें करीब तीन सौ से अधिक शिक्षक इधर से उधर किए गए। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षकों को प्रमोशन देते हुए विद्यालय आवंटित करने के लिए काउंसिलिंग की गई। काउंसिलिंग के दौरान विभाग पर कई आरोप लगे। कई शिक्षकों की ओर से इसकी शिकायत डीएम से की गई। शिक्षकों का आरोप था कि काउंसिलिंग में विभागीय कर्मचारियों की ओर से ब्लॉक के कम स्कूल में सीटे रिक्त दिखाई गई। वही चहेते शिक्षकों को उनके मनपसंद स्कूलों में पोस्टिंग दे दी गई। इसकी शिकायत शासन स्तर पर भी की गई। जिस पर सचिव ने बीएसए को पत्र जारी करते हुए प्रमोशन पाने वाले शिक्षकों का ब्योरा तलब किया। प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक की संख्या उपलब्ध कराने को कहा है। बता दें कि बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से विद्यालयों में स्वीकृत अध्यापकों की सूची पहले भेजी जा चुकी है। इसमें प्रमोशन के बाद काफी फेरबदल हुए हैं। यह ब्योरा शासन को भेजा जाएगा।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news