उत्तर प्रदेश के एक लाख 72 हजार शिक्षामित्रों को दीपावली से पहले ही बड़ा तोहफा मिला है. एनसीटीई ने शिक्षामित्रों को शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) से छूट दे दी है. वहीं, एनसीटीई के फैसले से शिक्षामित्र खुश हैं.
उन्हें उम्मीद है कि अब नौकरी के लिए शीर्ष अदालत की भी मंजूरी मिल जाएगी. सूबे में एक लाख 72 हजार शिक्षामित्रों की नियुक्ति एनसीटीई की टीईटी पास करने की अनिवार्यता के कारण खटाई में पड़ गई थी. अखिलेश यादव की सरकार ने शिक्षामित्रों को राहत पहुंचाने के लिए कई पत्र केंद्र को लिखे थे. इनमें शिक्षामित्रों को टीईटी में छूट देने की सिफारिश की गई थी.
उन्होंने कहा कि इसी का नतीजा है कि एनसीटीई ने यूपी सरकार की पहल पर शिक्षामित्रों को टीईटी से छूट देने का फैसला किया है.
बेसिक शिक्षा मंत्री के मुताबिक एनसीटीई से छूट मिलने के बाद अब सर्वोच्च न्यायालय से भी शिक्षामित्रों को राहत मिलने की उम्मीद है. कोर्ट से जो भी आदेश मिलेगा, उस पर उप्र सरकार अमल करेगी.
शिक्षामित्र संगठन के प्रदेश महामंत्री पुनीत चौधरी ने बताया कि एनसीटीई ने शिक्षामित्रों के हक में जो फैसला दिया है, वह स्वागत योग्य है. इससे कई गरीब शिक्षामित्रों का संघर्ष कामयाब हुआ है और उनके घर के ठंडे पड़े चूल्हे भी अब जल सकेंगे.
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
उन्हें उम्मीद है कि अब नौकरी के लिए शीर्ष अदालत की भी मंजूरी मिल जाएगी. सूबे में एक लाख 72 हजार शिक्षामित्रों की नियुक्ति एनसीटीई की टीईटी पास करने की अनिवार्यता के कारण खटाई में पड़ गई थी. अखिलेश यादव की सरकार ने शिक्षामित्रों को राहत पहुंचाने के लिए कई पत्र केंद्र को लिखे थे. इनमें शिक्षामित्रों को टीईटी में छूट देने की सिफारिश की गई थी.
- हिमांशु राणा - शिक्षा मित्रो पर स्टे हमारे अधिकारों का हनन है और प्रतिपक्ष को सशक्त बना रहा है
- अब ये देखना है की अंतिम परिणाम में टीईटी 2011 का पूर्ण समायोजन होता है या समस्त याचीयों को समान अवसर मिलेगा : Ganesh Dixit
- ७२८२५ शिक्षक भर्ती : 17 Nov को क्या हो सकता है ये पूर्वानुमान लगा पाना कठिन
- 72825 भर्ती : सुप्रीम कोर्ट से 18 अक्टूबर को आये फैसले ने एनसीटीई की रीति नीति पर खड़े कर दिए सवाल
- NCTE के अनुसार बेसिक में अध्यापक बनने हेतु न्यूनतम बीएड व् अध्यापक पात्रता परीक्षा का पास करना अनिवार्य : मयंक तिवारी
उन्होंने कहा कि इसी का नतीजा है कि एनसीटीई ने यूपी सरकार की पहल पर शिक्षामित्रों को टीईटी से छूट देने का फैसला किया है.
बेसिक शिक्षा मंत्री के मुताबिक एनसीटीई से छूट मिलने के बाद अब सर्वोच्च न्यायालय से भी शिक्षामित्रों को राहत मिलने की उम्मीद है. कोर्ट से जो भी आदेश मिलेगा, उस पर उप्र सरकार अमल करेगी.
- रिक्त 72825 पदों के सापेक्ष प्रशिक्षु चयन 2011 के सम्बन्ध में मा. सुप्रीम कोर्ट में योजित विशेष अनुज्ञा याचिका संख्या 4347-4375/2014 में सपथ पत्र योजित किये जाने के सम्बन्ध में आदेश जारी
- इस अखबार की कटिंग को उन चालाक मूर्खो के लिए है जो कल मा सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई को अपने हिसाब से लिख कर डाले थे : गाजी इमाम आला
शिक्षामित्र संगठन के प्रदेश महामंत्री पुनीत चौधरी ने बताया कि एनसीटीई ने शिक्षामित्रों के हक में जो फैसला दिया है, वह स्वागत योग्य है. इससे कई गरीब शिक्षामित्रों का संघर्ष कामयाब हुआ है और उनके घर के ठंडे पड़े चूल्हे भी अब जल सकेंगे.
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines